मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narendra Singh Tomar: संगठन में बदलाव की बात पर बोले मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ये सब मीडिया की बातें, अभी ऐसी परिस्थितियां नहीं

By

Published : Jul 9, 2023, 9:53 PM IST

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना। ''भाजपा पार्टी में बदलाव की कोई परिस्थितियां नहीं हैं, न ही इस पर कोई विचार विमर्श किया गया है. ये सब मीडिया की बातें हैं, जो अक्सर होती रहती हैं.'' यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कही. वे रविवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये हुए थे. यहां सर्किट हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पार्टी में बदलाव को लेकर पूछे गए, सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''पार्टी में बदलाव की अभी कोई परिस्थिति नहीं है और ना ही पार्टी ने अभी इस ओर कोई विचार विमर्श किया है.'' लेकिन लगातार इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले पार्टी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ''यह सब मीडिया की ही सारी बातें है लेकिन अभी फिलहाल कोई ऐसी परिस्थिति पार्टी के समक्ष नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details