मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गोपाल भार्गव की चुनौती, सागर-भोपाल रोड पर कोई गड्ढे बता दे, तो दूंगा इनाम

By

Published : Nov 24, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

सागर। इन दिनों प्रदेश की सड़कों की बदहाली को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में शिवराज सरकार और खासकर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की जमकर आलोचना हो रही है. पिछले दिनों सागर भोपाल रोड को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में चली खबरों पर मंत्री गोपाल भार्गव ने गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि भोपाल सागर मार्ग में कहीं गड्ढे नहीं हैं और अगर कोई मुझे गड्ढे दिखा दे तो मैं उसे पुरस्कार दूंगा (bhargava said not one pothole on sagar bhopal road). उन्होंने सड़कों पर जानवरों के झुंड और तेज गति में सड़क दुर्घटना को लेकर अपने विभाग को जिम्मेदार नहीं माना है. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि जो लोग कह रहे हैं कि सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. वह मेरे सामने आ जाए. जिस रोड से हम रोज निकलते हैं, उसमें एक भी गिट्टी नहीं निकली है. जिसको मेरे खिलाफ जो लिखना है, लिखें. सड़कों पर जानवर बैठते हैं तो दुर्घटना होती है, उसमें हम क्या करें. उसमें हमारा विभाग पीडब्ल्यूडी क्या करेगा. तेज गति से वाहन चलाते हैं, इसलिए दुर्घटना होती है. एक तरफ कहते हैं कि रोड अच्छी नहीं है, अच्छी बनवाओ. रोड अच्छी बनवाते हैं तो दुर्घटना होती है, इसके लिए हम जवाबदार नहीं हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details