मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mandala News: दिग्विजय सिंह की टिप्पणी से आहत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता, पुतला फूंकर जताया विरोध

By

Published : Apr 10, 2023, 9:58 PM IST

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिग्विजय सिंह का फूंका पुतला

मंडला।पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने मंडला आगमन पर मीडिया के सामने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर टिप्पणी की थी. इस दौरान उन्होंने भाजपा की सहयोगी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कई बड़े नेताओं के विरोध में बयान दिए थे. इससे आक्रोशित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया ने कहा कि "कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं जो भाजपा के साथ छोटी-छोटी पार्टियों को निशाना बना रही है. लेकिन हम चुप बैठने वालों में से नहीं है. अगर हमारी पार्टी के ऊपर कोई गलत आरोप लगता है तो हम उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे." उन्होंने कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कभी आदिवासियों के हित की बात नहीं की. सिर्फ आदिवासियों में बुराई ही नजर आती है. इसका खामयाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी कीमत से चुकाना पड़ेगा. कांग्रेस को अपनी गलतियां नहीं दिखाई देती हैं." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details