मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बदमाशों ने पेट्रोप पंप पर मचाया आतंक, तोड़-फोड़ कर कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 15, 2023, 10:25 AM IST

बदमाशों ने पेट्रोप पंप पर मचाया आतंक

कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए कुठला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि ''ट्रांसपोर्ट नगर से लगे एस्सार पेट्रोल पंप पर 11-12 जून की रात को 2 असमाजिक तत्वों ने पेट्रोल भरवाने के पैसों को लेकर और कर्मचारियों से मारपीट की थी. साथ ही पेट्रोल पंप पर तोड़फोड कर उत्पात मचाया था, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी दिनेश यादव और शुभम यादव महज आधे घंटे के अंदर ही पकड़ लिया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details