मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, विवाह में हुए शामिल, वर-वधु ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

By

Published : May 8, 2023, 12:06 PM IST

खरगोन पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

खरगोन।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत खरगोन जिले के कसरावद पहुंचे. राज्यपाल शिक्षक विजय वर्मा पुत्री नयाब तहसीलदार हर्षा वर्मा के विवाह समारोह में शामिल हुए. राज्यपाल थावरचंद गहलोत रविवार रात नौ बजे कसरावद पहुंचे. विजय वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका सुनीता वर्मा ने उनका स्वागत किया. वर-वधु ने राज्यपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. राज्यपाल करीब एक घंटे तक विवाह समारोह में उपस्थित रहे. प्रशासन द्वारा आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. खरगोन कसरावद पुलिस बल सुरक्षा के लिए कई जगहों पर तैनात थी. खरगोन एडिशनल एसपी आनंद कुमार, कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, तहसीलदार पीएस अजनार, नायब तहसीलदार समेत पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. कसरावद के इतिहास में पहली बार किसी शादी समारोह में राज्यपाल का आगमन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details