मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रक ने कार को 100 मीटर तक घसीटा, एक युवक की मौत

By

Published : Apr 18, 2023, 4:11 PM IST

टोल प्लाजा पर खड़ी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी,100 मीटर तक घसीटा

ग्वालियर।आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार लोगों की जिंदगी छीनने का काम कर रही है. इस पर लगाम का अभी तक कोई ठोस इंतजाम नहीं है. शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग पर बने पनिहार टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों का दिल दहला दिया. यहां टोल प्लाजा पर खड़ी एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर उसे 100 मीटर तक घसीटते ले गया. इस कार में 2 लोग बैठे थे. प्रवेश अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई है, जबकि अवनीश गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. मामले को लेकर पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने का कहना है कि, "सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details