मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Fathers Day के एक दिन पहले बेटे ने पीट-पीटकर ली पिता की जान, शराब को लेकर हुआ था विवाद

By

Published : Jun 18, 2023, 12:00 PM IST

शिवपुरी में बेटे ने पिता की हत्या की

शिवपुरी। एक तरफ देश में फादर्स डे मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शिवपुरी जिले में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार, कोलारस के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराये में एक युवक ने अपने शराबी पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने गांव के कोटवार की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि ''मृतक के सिर में पहले से चोटें थीं और उसने अपना सिर दीवार में मारकर आत्महत्या की है.'' बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे ठाकुरलाल आदिवासी का उसके छोटे बेटे नरेंद्र आदिवासी से शराब के नशे में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद नरेंद्र ने अपने पिता के साथ लाठी से मारपीट कर दी. इस मारपीट में ठाकुरलाल को गंभीर चोटें आईं. मृतक के परिजनों और गांव वालों की मानें तो ठाकुरलाल के बडे बेटे गणेशलाल की 2 जून को शादी हुई थी. शादी के बाद ठाकुरलाल इतना खुश था कि उसने शराब के नशे से बाहर आना मुनासिब नहीं समझा. वह तभी से लगातार शराब पी रहा था. मृतक की पत्नी के अनुसार, शराब के लिए उसने घर में रखा दो कट्टा गेहूं तक बेच दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details