मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Alirajpur Congress Leader Beat: चप्पल लेकर कांग्रेस नेता पर टूट पड़ी महिला नेत्री, वीडियो वायरल

By

Published : Jul 5, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:00 PM IST

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की चप्पलों से पिटाई

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला जिले के जोबट विधानसभा का है. जहां कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर की चप्पलों से पिटाई की गई. यह मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री अनीता गडरिया ने की है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला सिविल न्यायालय जोबट के गेट का है. वीडियो में महिला प्रदेश सचिव अनीता गडरिया पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर की पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान कई लोग बीच-बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. महिला नेत्री का आरोप है कि ''पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर उनके बारे में अनर्गल बातें कांग्रेस नेताओं के समक्ष करते हैं.'' जिसको लेकर अनीता गडरिया ने जोबट थाने पहुंचकर भी शिकायत की है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि वीडियो पर पार्टी के किसी बड़े नेता का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Last Updated :Jul 5, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details