मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vidisha Heavy Rain जान जोखिम में डालकर पुलिया से निकल रहे लोग, प्रशासन ने निचले क्षेत्रों को कराया खाली

By

Published : Aug 12, 2022, 7:46 AM IST

पिछले 24 घंटों से विदिशा जिले में लगातार बारिश हो रही है. विदिशा के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. Betwa River Water Logging यहां की जीवन दायिनी नदी बेतवा के उफान पर होने के कारण प्रशासन ने निचले क्षेत्रों को खाली करा दिया है. Vidisha Heavy Rain

Etv Bharat
Etv Bharat

विदिशा।सोराई मार्ग से जाने वाले रास्ते पर राजीव गांधी आवास मिशन के तहत आवास परिसर बनाया गया है. यहां लगभग डेढ़ सौ परिवार निवास करते हैं. यहां के मुख्य मार्ग पर पुलिया तो बनी है, लेकिन हल्की बारिश में पानी भर जाता है. ऐसे में लोगों को इसे पार करने के लिए जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है. पुलिया क्षतिग्रस्त होने और उसमें गड्ढे होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इधर लगातार हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी से सटे निचले क्षेत्रों को प्रशासन ने खाली करा दिया है. Betwa River Water Logging

विदिशा जिले में भारी बारिश

दुर्घटना की आशंका:यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि, इस मार्ग से निकल पाना असंभव होता है. दूसरे रास्ते हैं लेकिन 8 से 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. लोगों ने यह भी बताया कि यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उसे विदिशा तक इलाज के लिए ले जाने में लंबा सफर तय करना पड़ता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. Vidisha Heavy Rain

जान जोखिम में डालकर निकलते लोग

Betul Dead Body Found नदी पार करते समय बह गए थे तीन लोग, मां बेटी के शव झाड़ियों में मिले

बेतबा नदी ऊफान पर: बेतबा नदी का पानी पुल से ऊपर जा रहा है, इस वजह से विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद है. बेतवा नदी के घाटों पर बने मंदिर डूब चुके हैं. मुक्तिधाम से चरण तीर्थ जाने वाला पुल से 5 फीट और विदिशा अशोकनगर पुराने पुल से करीब 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है. मुक्तिधाम में भी पानी भर गया है. बात की जाए अगर सुरक्षा व्यवस्था की तो होमगार्ड के जवान अलर्ट हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. नदी का तेज बहाव होने के बाद भी लोग आना-जाना कर रहे हैं. इससे बड़ी घटना घटने की संभावना है. अभी तक विदिशा में 4 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. Vidisha Heavy Rain

विदिशा जिले में भारी बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details