मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Miracle in Vidisha: लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला, चमत्कार देखने के लिए लोगों का लगा तांता

By

Published : Mar 31, 2023, 4:38 PM IST

Etv Bharat

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भगवान का चमत्कार देखने को मिल रहा है. जिले से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जैतपुरा में विक्रम सिंह ठाकुर के घर में भगवान लड्डू गोपाल झूले में विराजमान हैं, खास बात यह है कि यह झूला अपने आप झूल रहा है. इस नजारे को देखने के लिए विक्रम सिंह के घर भक्तों का तांता लगा हुआ है. गांव-गांव और दूरदराज से लोग इसे देखने आ रहे हैं.

लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला,

विदिशा। यह चमत्कार है या फिर कुछ और ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरुर है कि कुछ अलग जरुर है. दरअसल मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जैतपुरा में विक्रम सिंह ठाकुर के घर में चमत्कार देखने को मिला है. झूले में विराजमान लड्डू गोपाल का झूला अपने आप झूल रहा है. गांव की तंग गलियों में बने विक्रम सिंह ठाकुर के घर इस नजारे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. घर के अंदर एक मंदिर बना हुआ है. जिसमें लड्डू गोपाल झूले में झूल रहे हैं.

दहेज में मिले थे लड्डू गोपाल:घर के मालिक विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि ''12 साल पहले मेरी शादी हुई थी. तब लड्डू गोपाल मुझे शादी में दिए गए थे. मेरी पत्नी साथ लेकर आई थी और इसके बाद भगवान को हमने मंदिर में बैठाया. फिर मार्केट से झूला लाकर उसमें भगवान कृष्ण को विराजमान किया था. लेकिन ऐसा चमत्कार पहली बार देखने को मिला है. मेरी पत्नी ने नवरात्रि के पहले दिन पूजन किया, तब से झूला झूलना प्रारंभ हुआ है और आज 11 दिन हो चुके हैं, झूला अपने आप चल रहा है. जब इस कमरे में अधिक संख्या हो जाती है और भगवान के निकट ज्यादा लोग मौजूद रहते हैं तब कुछ समय के लिए झूला रुक जाता है और कमरा खाली होते ही झूला अपने आप फिर से चालू हो जाता है''.

नजारा देखने आ रहे लोग: विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि ''पहले हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब शाम को भी ऐसा ही हुआ और 2 दिन तक हम लगातार ऐसा ही होते देखता रहे फिर आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी. तब लोगों ने आकर देखा तो यही क्रम चालू था और फिर यह बात फैली तो अब लोग यह नजारा देखने के लिए आ रहे हैं''. उन्होंने कहा कि ''हम इसको चमत्कार ही मान रहे हैं, हमारे घर साक्षात भगवान की कृपा हुई है. सुबह 6:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक झूला खुद चलता है और 1 घंटे के लिए रुकता है, उसके बाद फिर झूला शुरू हो जाता है''.

Also Read: धर्म से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गांव वाले मान रहे भगवान का चमत्कार: वहीं ग्रामीण रामविलास सिंह ने बताया कि ''यह तो चमत्कार ही है. जैसे ही यह खबर गांव में फैली तभी से आसपास के गांव के लोग विक्रम के घर पहुंच रहे हैं. यह तो भगवान का चमत्कार है, अब मुरली वाले ही जाने वह क्या संकेत दे रहे हैं''. वहीं विदिशा शहर से आए राम शर्मा ने बताया कि ''मेरे पास झूले का वीडियो आया था, जिसके बाद मैं इसे देखने गांव आया. यह नजारा देखकर मैं हैरान रह गया''. उन्होंने बताया कि जैसे ही भीड़ बढ़ती है ''झूला बंद हो जाता है. कमरे से बाहर जाते ही भगवान कृष्ण अपने आप झूला झूलने लगते हैं, यह तो भगवान का चमत्कार है''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details