मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पेशी से लौटते वक्त दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोपी शाहनवाज पर हमला, 11 लोगों पर मामला दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 2:11 PM IST

उज्जैन दुर्लभ कश्यप गैंग के लड़कों ने दुर्लभ की हत्या करने वाले शहनवाज और उसके साथियों पर बुधवार रात को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में गोलियां चलाई, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

deadly attack on shahnawaz
शाहनवाज पर हमला

पेशी से लौटते वक्त दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोपी शाहनवाज पर हमला

उज्जैन। उज्जैन के दुर्लभ कश्यप की हत्या के मुख्य आरोपी शाहनवाज पर बुधवार रात दर्जनभर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तावड़तोड़ गोलियां चलाई. फिलहाल नानाखेड़ा पुलिस ने 11 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि दुर्लभ कश्यप की हत्या के बाद से ही शाहनवाज और दुर्लभ कश्यप गैंग के बीच में सोशल मीडिया पर गैंगवार चलती रहती है, यहां तक कि दोनों गैंग के युवक एक-दूसरे को वीडियो के जरिए धमकियां भी देते रहते हैं.

क्या है मामला: साल 2021 में खास चौक मार्ग पर शहनवाज और उसके साथियों ने गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप और उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारे थे, जिसके चलते दुर्लभ कश्यप की मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर शहनवाज को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था, लेकिन अभी कुछ समय पहले शहनवाज जमानत पर रिहा हुआ. अब बुधवार को इसी मामले की सुनवाई में जब वह अपने साथियों के साथ पहुंचा तो दुर्लभ कश्यप के साथियों उस पर हमला कर दिया. बता दें कि शाहनवाज पहले ही न्यायालय को बता चुका है कि दुर्लभ के साथियों से उसकी जान को खतरा है, इस संबंध में न्यायालय ने भी पुलिस सुरक्षा के निर्देश जारी किए थे.

पेशी से लौटते समय शहनवाज पर हुआ हमला:बताया जा रहा है कि दुर्लभ के साथियों ने कुछ दिन पहले ही शहनवाज को धमकी दी कि बदला लेंगे. बुधवार देर शाम पेशी के बाद घर जाते समय दुर्लभ की गैंग के एक दर्जन बदमाश शहनवाज की कार के पीछे लग गए. इस दौरान नानाखेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप बदमाशों ने शहनवाज की कार पर फायर कर दिया, गोली चलते ही शहनवाज व उसके साथियों ने कार से उतरकर पास में मौजूद थाने पर पहुंचकर जान बचाई.

Read More:

हिरासत में लिए गए बदमाश:मामले पर उज्जैन एडिशनल एसपी पराशर ने बताया कि "उज्जैन के नानाखेड़ा थाना पुलिस ने फरियादी शाहनवाज निवासी जांसापुरा की रिपोर्ट पर दुर्लभ गैंग के रोशन शर्मा, शानू बना, अभिषेक शर्मा, बाबू टायर, पीयू बाक्सर, अभिषेक वाल्मीक, सूर्या उर्फ यश सोदे, साजन परमार, शुभम महावर, सचिन वर्मा, नीलू संगत के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है. घटना के बाद पुलिस ने कुछ वोगों को हिरासत में भी लिया है."

Last Updated : Dec 7, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details