ETV Bharat / state

दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के आरोपी ने की जेल में आत्महत्या, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:43 AM IST

केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोपी ने जेल के वॉच टावर से कूद कर आत्महत्या कर ली, मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है.

durlabh Kashyap murder accused commits suicide
केंद्रीय जेल भेरूगढ़

उज्जैन। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में आज सुबह अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब रूटीन तौर पर कैदियों को छोड़ा गया. इसी दौरान सिराज उर्फ बाबा हेला मौका देखकर जेल के वॉच टावर में चढ़ गया और वहां से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना वाच टावर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के आरोपी ने की आत्महत्या

परिजनों ने किया हंगामा
सिराज के मौत की परिवार को सूचना मिलते ही जेल के बाहर परिजनों ने जोरदार हंगामा कर किया, जिस पर सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. हालांकि शहर काजी ने समझाइस देकर हंगामे को शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि जेलकर्मियों की मिलीभगत से सिराज की हत्या हुई है. जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और जो दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

आला अधिकारी मौके पर
सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक समेत आला अधिकारी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे. जेल अधीक्षक अल्का सोनकर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वहां ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई है, जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अल्का सोनकर ने बताया कि साथी कैदियों और निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने पर पता चला की वो काफी तनाव में था.

होगी न्यायिक जांच
दुर्लभ कश्यप की हत्या कि बाद जीवाजी गंज थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सिराज पर भी पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की थी. अब इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की जाएगी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा घटनाक्रम क्या था.

गैंगवार का मुख्य आरोपी
सिराज दुर्लभ कश्यप मामले में आरोपी बनाया गया था, उसपर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही थी. बता दें बदमाश दुर्लभ कश्यप और शाहरुख नामक व्यक्ति का 7 सितंबर की देर रात एक चाय की दुकान पर विवाद हो गया था. शाहरुख के साथीं ही जब दुर्लभ को मारने दौड़े वह सिराज की दुकान में घुस गया, जहां दुर्लभ की हत्या कर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में सिराज समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.