मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Singrauli Crime News: रीवा लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया

By

Published : Mar 6, 2023, 12:46 PM IST

Singrauli Crime News

सिंगरौली में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिंगरौली।जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए लगातार लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पटवारी जिले की चितरंगी तहसील में पदस्थ था, फिलहाल पटवारी को विश्राम गृह ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय एसपी गोपाल धाकड़ से जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि भूमिहीन लोगों को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा देने के एवज में पटवारी पंकज पटेल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. वहीं लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट पटवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी से लगातार पूछताछ कर रही है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

12 सदस्य टीम ने की कार्रवाईःलोकायुक्त एसपी ने राजेश पाठक ने बताया कि "निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम ने ये कार्रवाई की है, पकड़े गए पटवारी को चितरंगी के विश्राम गृह में ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details