मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कलेक्टर ने वीडियो जारी कर लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील

By

Published : May 14, 2021, 10:33 AM IST

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने एक वीडियो जारी कर लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है.

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा
कलेक्टर राजीव रंजन मीणा

सिंगरौली।कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के जरिए लोगों को संदेश दिया है कि कोरोना वैक्सीनेशन सभी लोग कराएं, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक सरल और कारगर उपाय है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे भ्रामक मैसेज पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा

कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन कराने की अपीली
कलेक्टर राजीव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी मैसेजेस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है.


एमपी में मई तक का मेहमान है कोरोना: सीएम शिवराज


कलेक्टर ने बताए वैक्सीन के फायदे
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जिले में करीब एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लगावाने के बाद लोगों में किसी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आई है. वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों का स्वास्थ्य खराब भी हुआ है, उन्हे हॉस्पिटल नहीं आना पड़ा है. अपने घरों में ही वह ठीक हो गए हैं. इसलिए आप भी जरूर वैक्सीन लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details