मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हादसे को 'दावत' देती छलांग, 100 फीट ऊपर से सिंध नदी में कूद रहे युवा, देखें वीडियो

By

Published : Aug 1, 2021, 9:26 PM IST

कोलारस में सिंध नदी के ऊपर बने निर्माणाधीन पुल से युवाओं को छलांग लगाते हुए देख जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

youth jumping into sindh river
हादसे को 'दावत' देती छलांग

कोलारस, शिवपुरी।बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई जगहों पर हादसे की स्थिति बनी रहती है. इस बीच शिवपुरी में प्रशासन हादसे का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जो कोलारस के पचावली गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवाओं को 100 फीट ऊंचे निर्माणाधीन पुल से सिंध नदी में छलांग लगाते देखा जा रहा है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम तक नहीं किए गए हैं.

हादसे को 'दावत' देती छलांग

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल

जिस निर्माणाधीन पुल से ये युवा सिंध नदी में छलांग लगा रहे रहे वह पुल पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. सालों पहले इस पुल का भूमिपूजन हुआ था, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. कई बार राजनीतिक दलों ने इस पुल को सियासी मुद्दा भी बनाया, लेकिन इसके बाद भी यहां निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

मध्य प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप! विंध्य में बाढ़ जैसे हालात, कई घर पानी में डूबे

आवागमन के लिए एकमात्र रास्ता

शिवपुरी को अशोकनगर और भोपाल से जोड़ने वाला यह एक मात्र रास्ता है, जबकि इस मार्ग से सैकड़ों गांव कोलारस विधानसभा और शिवपुरी विधानसभा से जुड़ते हैं. इसके बाद भी यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है. जनता भी काफी समय से पुल के निर्माण कार्य को लेकर परेशान है. लोग पुराने पुल से आवागमन करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details