ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप! विंध्य में बाढ़ जैसे हालात, कई घर पानी में डूबे

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 6:58 PM IST

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है, विंध्य में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं, ज्यादातर घरों में पानी भर गया है, तो वहीं नाले, नदी उफान पर हैं, लोगों का अनाज तक भी इस पानी में भीग गया है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं, वहीं प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

landslide after heavy rain in rewa
मध्य प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप

रीवा/सतना। मध्य प्रदेश के विंध्य में बारिश ने तबाही मचा दी है,लगभग सभी इलाकों को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है, लोगों का घर भी इस पानी में डूब गया है, यहां रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर निकल रहे हैं, वहीं प्रशासन की टीम भी लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.

सतना में भारी बारिश

तालाब बनीं सड़कें

सतना जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां बाढ़ के हालात हैं, ज्यादातर मकान पानी में डूब गए हैं, बारिश की वजह से नदी नाले सभी उफान पर हैं. नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर कमर तक पानी भरा है, सतना शहर के नगर निगम क्षेत्र भरहुत नगर, जीवन ज्योति कॉलोनी, प्रभात विहार कॉलोनी, लालता चौक, बजराहा टोला, बस स्टैंड समेत में घरों में पानी घुस गया है, लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

flood in vindhya
कई घरों में भरा पानी

प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

भारी बारिश के चलते चित्रकूट में हाई अलर्ट जारी है, मंदाकिनी नदी उफान पर है, सभी घाटों में पानी भरा हुआ है. वहीं आंचलिक क्षेत्रों रामपुर बघेलान तहसील में लोगों के घरों में पानी घुसा है, बिरसिंहपुर तहसील के बस स्टैंड बीच बाजार कटरा मोहल्ला में भी पानी घुस गया है.

flood in vindhya
पूरा इलाका पानी में डूबा

सतना में बारिश का कहर, लोगों के घरों में घुसा पानी, राहत बचाव कार्य जारी

अस्पताल भी पानी में डूबा

कोटर तहसील में हालात और भी भयावह हैं, यहां के अस्पताल में भी पानी भर गया है, जिससे यहां के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा सेमरिया मार्ग पर भी पानी भरा है, जिससे लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. मैहर, कोठी सहित अधिकांश क्षेत्रों में पानी का कहर जारी है. लगातार 8 घंटे से मूसलाधार बारिश अभी जारी है.

रीवा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन

रीवा में बारिश का रौंद्र रूप, 12 घंटे से हो रही बारिश

जिले में तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, पिछले 3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, जिसके कारण अब बारिश के पानी से नदी और नाले उफान पर हैं साथ ही नदियों का पानी छोटे-छोटे गांवों तथा शहरों तक पहुंच रहा है, जिससे तकरीबन 20 गांव का संपर्क भी मुख्य सड़क से टूट चुका है.

flood in vindhya
कई वाहन पानी में डूबे

रीवा में मूसलाधार बारिश का कहर, 20 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

बारिश के बाद भूस्खलन

बारिश के चलते यहां के कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं. इसके अलावा तेज बारिश के चलते सोहागी पहाड़ में भूस्खलन की स्थिति भी बनी हुई है, एक ओर बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई वहीं दूसरी ओर नदी और नाले उफान पर होने के चलते उफनाती पुल को पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है.

खोले गए बकिया बराज के 12 गेट

रीवा में भारी बारिश के बाद बकिया बराज डैम का पानी भी ओवर फ्लो हो रहा था, जिसके चलते डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं, डैम खुलने से कई इलाकों में पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, बता दें कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.