मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चरवाहों का रेस्क्यू करने गई टीम की पलटी नाव, चार घंटे पेड़ से लटककर किया मदद का इंतजार

By

Published : Jul 28, 2021, 1:46 AM IST

चरवाहों का रेस्क्यू करने गई टीम नाव पलटने से नदी में फंस गई. टीम में एएसआई समेत चार जवान थे, जिन्हें चार घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला.

boat turn over in sheopur
श्योपुर में पलटी नाव

श्योपुर।नदी के बीचों-बीच टापू पर फंसे चरवाहों का रेस्क्यू करने जा रही बाढ़ राहत दल की मोटर वोट नदी के तेज बहाव में अचानक से पलट गई, जिससे टीम के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई. नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि, पुलिस विभाग के एक एएसआई सहित बाढ़ राहत दल के 4 जवान पानी में बहने लग गए. गनीमत यह रही कि, सभी ने सूझबूझ से काम लेते हुए नाव को पकड़ लिया. जैसे ही नाव एक पेड़ के पास पहुंची तो सभी ने पेड़ को पकड़ लिया. पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं.

रेस्क्यू टीम को चार घंटे बाद मिली मदद.

चरवाहों का रेस्क्यू करने गई थी टीम
मामला कराहल विकासखंड इलाके के फतेहपुर गांव के पास नदी का है. जहां मंगलवार को तेज बारिश के चलते इलाके की नदी भारी उफान पर पहुंच गई. इस दौरान 09-10 चरवाहे नदी के बीचों-बीच टापू पर फंसे रह गए. प्रशासन को उनके फंसे होने की जानकारी मिली, तो बाढ़ राहत दल की टीम को उन्हें रेस्क्यू कराने के लिए रवाना कराया गया.

पत्थर से टकराकर पलटी नाव
रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम लोगों तक पहुंच पाती, इसी बीच नाव एक पत्थर से टकराकर पलट गई. इससे नाव में मौजूद पुलिस विभाग के एएसआई जितेंद्र शर्मा और होमगार्ड के 3 जवान नदी के तेज बहाव में बहने लग गए. सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थीं और पलटी हुई नाव को उन्होंने कसकर पकड़ लिया.

चार घंटे तक पेड़ के सहारे लटकी रही टीम
नदी के तेज बहाव में थोड़ी दूर बहने के बाद उन्होंने जैसे ही नदी के बीचों-बीच एक पेड़ को देखा, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया. साथ ही नाव को भी रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सभी करीब चार घंटे तक उसी पेड़ को पकड़कर लटके रहे.

लापरवाही की हद: बाइक को कंधे पर उठाकर पार किया उफनता नाला, वीडियो हुआ वायरल

इसी दौरान पेड़ से लटके हुए एएसआई जितेंद्र शर्मा ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. बाद में दूसरी टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर टीम के सदस्यों के साथ टापू पर फंसे चरवाहों का रेस्क्यू किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details