मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चंबल एक्सप्रेस-वे को भारतमाला परियोजना के तहत स्वीकृति, नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम और नितिन गडकरी का जताया आभार

By

Published : Aug 20, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 10:55 PM IST

Chambal Expressway
चंबल एक्सप्रेस-वे ()

भिंड-मुरैना को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, भारतमाला परियोजना के तहत चंबल एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है, जिसपर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को धन्यवाद दिया है.

श्योपुर।भिंड-मुरैना और श्योपुर को राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए बनाए गए चंबल एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत स्वीकृति दे दी है.

चंबल एक्सप्रेस-वे

चंबल एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना के तहत स्वीकृति

इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के मंत्री गडकरी को धन्यवाद दिया है, उन्होंने कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के तैयार हो जाने के बाद श्योपुर सहित पूरे चंबल अंचल में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, इसके साथ ही रोजगार से लेकर उद्योग बढ़ेंगे.

चंबल एक्सप्रेस वे में करीब 5 हजार करोड़ रुपये का आएगा खर्च

चंबल संभाग के भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों को राजस्थान के दीगोद और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने के लिए लंबे समय से चंबल एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है, इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 4-4 किलोमीटर है, जिसके निर्माण में 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आएगा, जिसे भारत माला परियोजना में शामिल किए जाने के बाद इस एक्सप्रेस-वे का जल्द से जल्द निर्माण शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

404 किलोमीटर लंबा बनेगा 'चंबल एक्सप्रेस-वे', केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम की हुई चर्चा

चंबल संभाग को मिलेगी नई गति

बता दें कि श्योपुर में आई बाढ़ के हालातों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय दौरे पर हैं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस प्रोजेक्ट को भारतमाला परियोजना में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे श्योपुर जिले के विकास का एक्सप्रेस-वे बताया है, नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, इसके निर्माण के बाद चंबल संभाग को नई गति मिलेगा.

Last Updated :Aug 20, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details