मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रात में दर्दनाक हादसा! शहडोल नेशनल हाइवे पर दो अलग-अलग एक्सीडेंट, दो लोगों की गई जान

By

Published : Jan 17, 2022, 10:56 PM IST

Road accident in shahdol
शहडोल में नेशनल हाईवे पर एक्सिडेंट ()

शहडोल में नेशनल हाईवे पर दो दर्दनाक हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, बाकी दो घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हादसा शहडोल से बुढ़ार के बीच दो अलग-अलग जगहों पर हुआ. एक हादसा लालपुर गांव के पास हुआ जहां दो बाइक सवारों ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी. दूसरा हादसा सरफा नदी के पास हुआ जिसमें बस और बाइक के बीच भिडंत हुई.

शहडोल। नेशनल हाईवे पर शहडोल से बुढ़ार के बीच कुछ ही समय के अंतर में अलग-अलग जगह पर दो एक्सीडेंट हो गए ,जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. शहडोल के लालपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पल्सर बाइक पर 2 लोग सवार थे. आगे रेत से लदा वाहन जा रहा था, जिसमें पल्सर बाइक जा घुसी. हादसा चलते वाहनों के बीच हुआ जिसमें रेत से लदा ट्रक और बाइक सवार दोनों बुढ़ार से शहडोल की तरफ आ रहे थे.

दो अलग-अलग हादसो में दो की मौत

ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि पल्सर के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के पीछे बाइक फिसलकर कुछ दूर तक घिसटती रही. रेत से लदे ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया. बाइक सवार दोनों युवक घरौल मोहल्ला शहडोल के रहने वाले बताये जा रहे हैं. एक युवक को जीवित अवस्था में जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया, वहीं दूसरे युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया. दोनों बाइक सवार युवक अमलाई से शहडोल आ रहे थे, तभी ट्रक में बाइक सवार युवक पीछे से जा घुसे. इसके कुछ देर बाद ही दूसरी घटना भी शहडोल बुढ़ार नेशनल हाईवे पर ही हुई. यह घटना सरफा नदी के पास हुई जहां बस और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - Panna Tiger Reserve: पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी, 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details