मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Shahdol बच्चों को स्कूल ले जा रहा मैजिक पलटा, कुछ बच्चों को मामूली चोटें

By

Published : Jan 21, 2023, 2:29 PM IST

MP Shahdol school vehicle accident
MP Shahdol बच्चों को स्कूल ले जा रहा मैजिक पलटा ()

शहडोल जिले में स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलट गया. वाहन में 20 बच्चे सवार थे. कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में उपचार कराकर घर भेज दिया गया है. परिजनों में स्कूली वाहनों पर सख्ती नहीं होने से रोष व्याप्त है.

शहडोल।जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरौंजा मार्ग में हादसा हो गया. यहां ओवरलोड होकर जा रही मैजिक वाहन अचानक पलट गई. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा है. जिसमें कुछ मासूम बच्चों को चोटें भी आई हैं. इस दौरान बच्चे रोने लगे. हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और राहत कार्य शुरू किया. लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को वाहन से निकाला. इसी दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी.

मैजिक में 20 बच्चे सवार :हादसे की शिकार मैजिक वाहन ओवरलोड थी, जिसमें लगभग 20 बच्चे सवार थे. हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायल बच्चों को वाहन से निकाला गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं परिजनों को भी जब खबर लगी तो वे घबराए हुए घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया. ये हादसा खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरौंजा के पास हुआ. टाटा मैजिक वाहन का नंबर एमपी 18 टी 3877 है. ये मैजिक वाहन बुढ़ार से स्कूली बच्चों को लेकर अरझुला जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया.

Ujjain Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, 18 बच्चे घायल, वाहन चालक की मौत

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज :बच्चों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी को लहरा रहा था, जिसके बाद अचानक अनियंत्रित होकर दो गुलाटी खाकर वाहन पलट गया. इस हादसे के बाद बच्चे बहुत सहम गए हैं. खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह का कहना है कि एक-दो बच्चों को चोट आई हैं, जिनका मेडिकल कराया गया है. बच्चों को मामूली चोट लगी थी, जिनका प्राथमिक उपचार करवा कर उन्हें घर भेज दिया गया है. लापरवाह वाहन चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि स्कूली वाहनों पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है. स्कूली वाहन ओवरलोड होकर चलते हैं. क्षमता से तीन गुना स्टूडेंट बैठाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details