मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव परिणामों से तय होगी नेताओं की वजनदारी, कई नेताओं की साख दांव पर

By

Published : Sep 27, 2022, 11:44 AM IST

MP Nikay Chunav

मध्य प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनावों में कई नेताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलाया है. ऐसे में उन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है जिन्होनें प्रत्याशी की जीत की गारंटी तक ली है. शहडोल में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम सभी मतदान केंद्र पर किए गए हैं.(MP Nikay Chunav) (mp nikay chunav shahdol) (MP Urban Body Election 2022) (MP Nikay Chunav 2022)

शहडोल।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. यह चुनाव दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनावी नतीजे नेताओं की वजनदारी तय करने वाले होंगे. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. (MP Nikay Chunav) (mp nikay chunav shahdol) (MP Urban Body Election 2022) (MP Nikay Chunav 2022)

नगर सरकार के लिए परिषद में मतदान

जिले के तीन निकाय में चुनाव:शहडोल जिले में शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद और जयसिंहनगर नगर परिषद क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं, यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो रहा है, शहडोल नगर पालिका के 39 वार्ड में टोटल 63,292 मतदाता मतदान करेंगे. शहडोल नगर पालिका के 39 वार्डों में टोटल 238 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 63, 292 मतदाता मतदान करेंगे. टोटल 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बुढार नगर परिषद में 15 वार्ड हैं. इसमें 93 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 13,757 है. 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जय सिंहनगर नगर परिषद में टोटल 15 वार्ड हैं. 78 उम्मीदवार मैदान में हैं. 5,908 मतदाता मतदान करेंगे. टोटल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Morena Mayor Election: PM मोदी के बड़े मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर में कांग्रेस की बड़ी चोट, मुरैना के मेयर सीट पर कांग्रेस का कब्जा

मताधिकार का प्रयोग: नगर सरकार के लिए मतदान शुरू है, सुबह से मतदाता काफी तादात में मतदान करने पहुंच रहे हैं. हालांकि सुबह कम भीड़ थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है. मतदाता भी आते जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि, शाम होते-होते मतदान का प्रतिशत अच्छा खासा होगा. इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदाता निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:बुरहानपुर के नेपानगर नगर पालिका परिषद के 24 वार्डो के पार्षद पद के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. शाम 5 बजे तक चलेगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार मतदाता केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना भी मना है. सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बता दें कि नगर पालिका परिषद नेपानगर में 34 मतदान केन्द्र हैं. नेपानगर निकाय क्षेत्र की कुल मतदाता संख्या 23892 है. इसमें पुरूष मतदाता 12075, महिला मतदाता 11815, अन्य 2 है. क्रिटिकल मतदान केन्द्र 13, सेक्टर ऑफिसर 6, सेक्टर मजिस्ट्रेट 6 तथा रूट संख्या 6 है.(MP Nikay Chunav) (mp nikay chunav Nepanagar) (MP Urban Body Election 2022) (MP Nikay Chunav 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details