मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नेता की गुंडागर्दी: अपहरण कर सुनसान जगह ले गए, डंडों-लातों से पीटा, थूक चटवाया, खुद वायरल किया वीडियो, देर रात पुलिस ने दबोचा

By

Published : Aug 17, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:48 AM IST

Sapaks leader beat up young man
सपाक्स नेता ने युवक से की मारपीट ()

सपाक्स पार्टी से 2018 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नेता और उसके साथी पैसे के लेन देन में एक वीडियो की पिटाई कर रहे है. पिटाई के साथ दबंगों ने युवक के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

सतना। एक युवक को पीटने और थूक चाटने को मजबूर करने वाले सपाक्स नेता और उसके साथियों को करीब 6 घटे में साइबर सेल और सीधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नागौद कस्बे में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए जमकर मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया था. आरोपी शशांक सिंह 2018 में सपाक्स पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है.

पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए आया था अस्पताल

दरअसल नागौद कस्बे में रैकवार निवासी संतोष पांडेय पत्नी का उपचार करवाने के लिए बीते 15 अगस्त को बस स्टैंड के पास आया था. पत्नी को अस्पताल छोड़कर वह दुकान का सामान लेकर गांव के लिए रवाना हुआ. इसी बीच रास्ते मे शशांक सिंह ने संतोष को रोका और अगवा कर लिया. नागौद कस्बे से एक किलोमीटर दूर बल्लाधार पुल के पास ले जाकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह ने संतोष के साथ मारपीट की और अमानवीय व्यवहार भी किया. वहीं आरोपियों के साथी घटना का वीडियो बनाते रहे.

सपाक्स नेता ने युवक से की मारपीट

जन आशीर्वाद यात्रा: सिंधिया का हुआ जोरदार स्वागत, कांग्रेस का पलटवार कहा- चुनी हुई सरकार गिराने वाले 'क्षमा' यात्रा निकालें

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि पहले तो दिन दहाड़े वारदात की, फिर इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पीड़ित के साथ अमानवीय व्यवहार किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. दो दिन बाद पीड़ित ने नागौद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने सिर्फ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट लिखी. ऐसे में घायल युवक जिला मुख्यालय पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई.

सपाक्स का नेता है शशांक सिंह

आरोपी शशांक सपाक्स पार्टी का नेता है. वह सतना विधानसभा से 2018 में चुनाव भी लड़ा था. जबकि सुजीत सिंह शशांक का करीबी दोस्त है. इस घटना को लेकर एक समाज विशेष के लोगों में आक्रोश है.

खबर का असर

खबर प्रकाशित होते ही सतना पुलिस अधीक्षक ने आरोपी शशांक बघेल और उसके 3 साथियों के खिलाफ थाना नागोद थाने में धारा 365, 386, 341, 294, 323, 500, 506, 34 आईपीसी का मामला दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों पर 10000-10000 नगद इनाम घोषित किया. बाद में पुलिस ने सीधी जिले में मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल और उसके साथी विनय सिंह को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है. कार में मारपीट में उपयोग किये गए हाकी डंडे भी बरामद हुए.

दिग्विजय सिंह का अमित शाह को पत्र, चंबल अंचल में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

Last Updated :Aug 18, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details