मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में महिला से बर्बरता, लात घूसे और डंडो से पीटा, तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने घटना पर लिया Suo Moto

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:49 PM IST

Sagar Mahila Pitai: सागर से एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला को लात घूसों और डंडो से पिटा जा रहा है. वीडियो 12 अगस्त का बताया जा रहा है. फिलहाल एसपी ने घटना की पुष्टी करते हुए, मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार करने की बात कही है.

Sagar woman beaten video viral
सागर में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल

सागर से एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल

सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले से फिर एक महिला के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला से एक शख्स बर्बरतापूर्ण तरीके पेश आ रहा है. शख्स उसके साथ हाथापाई करता देखा जा सकता है. साथ ही उसकी डंडे से भी पिटाई करता वीडियो में दिखाई दे रहा है. इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर, तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. सभी पर वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने इस घटना की पुष्टी की है.

ये भी पढ़ें...

वीडियो भी 12 अगस्त का है: घटना सागर शहर के बस स्टैंड के गोपाल गंज थाना की है. एसपी अभिषेक तिवारी ने इस घटना की पुष्टी की है. पीड़ित महिला छतरपुर की बताई जा रही है. वो सागर किसी काम से गई थी. लेकिन बच्चा गोदी में था, तो दुकान के सामने लिटाकर उसके लिए दूध लेने लग गई थी. जल्दबाजी में वो पैसा देना भूल गई. इस पर दुकानदार ने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया.

महिला ने जब इसका विरोध किया, तो एक शख्स ने उस महिला के साथ पिटाई शुरू कर दी. पुलिस कंट्रोल रूम सागर से मिली जानकारी के अनुसार कल, 30 अगस्त 23 से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

सागर पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान: वीडियो में पीड़िता अज्ञात है, इस वजह से सागर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर (suo moto) थाना गोपालगंज में FIR की. प्रकरण में कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार किए गए 3 लोगों में प्रवीण उर्फ नंदलाल रैकवार (26) तिलकगंज वार्ड थाना गोपालगंज, विक्की यादव पिता संतोष यादव (20) भैंसा थाना केन्ट, राकेश पिता भगवानदास प्रजापति (40) इतवारी टोरी थाना मोतीनगर के रहने वाले हैं

33 सेकंड के वीडियो में क्या है: 33 सेकंड का ये वीडियो रूह कंपाने वाला है. इस वीडियो में महिला को डंडे से पीटा जा रहा है. एक शख्स उसका हाथ पकड़कर उसे एकतरफ घसीट भी रहा है. पीछे से एक शख्स उसे अपशब्द बोलते हुए ले जाने को कह रहा है.

इधर, सामने एक शख्स आकर उसकी पिटाई कर रहा है. वहीं, कुछ लोग मारने का मना भी कर रहे हैं. महिला को एक शख्स लात भी घुमा कर मारता हुआ नजर आ रहा है.

फिलहाल महिला की तलाश में पुलिस: फिलहाल वीडियो में जो महिला नजर आ रही है. पुलिस को उसके बारे में जानकारी नहीं है. गोपालगंज पुलिस आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ कर महिला से जुड़ी जानकारी जुटाएगी.

Last Updated :Aug 31, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details