मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Sagar कोरोना से निपटने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कमर कसी, व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा

By

Published : Dec 28, 2022, 12:57 PM IST

कोरोना की नई लहर की आशंका के चलते सागर स्थित बुंदेलखंड के एकमात्र मेडिकल कॉलेज (Sagar Bundelkhand Medical College) में तैयारियों का जायजा लिया गया और परखा गया कि कोरोना से निपटने के लिए बीएमसी कितनी तैयार है. बीएमसी प्रबंधन ने तमाम चिकित्सकों नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ तमाम जरूरी व्यवस्था आरटी पीसीआर किट, ऑक्सीजन का इंतजाम और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था इंतजामों को जांचा-रखा. बीएमसी प्रबंधन का कहना है कि कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और तमाम व्यवस्थाओं को अलर्ट पर रखा गया है.

MP Sagar Bundelkhand Medical College ready
MP Sagar कोरोना से निपटने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कमर कसी

MP Sagar कोरोना से निपटने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कमर कसी

सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें डीन डॉ.आरएस वर्मा और अधीक्षक डॉ.एसके पिपल सहित संबंधित चिकित्सक अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. इनमें नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ को भी शामिल किया गया. हमारे यहां वायरोलॉजी लैब में पर्याप्त मात्रा में कोरोना की जांच के लिए मशीनें उपलब्ध हैं. इसके अलावा rt-pcr किट और रपिड एंटीजन किट उपलब्ध हैं. साथ ही n95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

MP Sagar कोरोना से निपटने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कमर कसी

ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता :हमारे यहां ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है. बीएमसी में 13 केएल के दो बड़े टैंक हैं. इसके अलावा 270 जंबो आक्सीजन सिलेंडर 112 छोटे सिलेंडर उपलब्ध हैं. जिसके जरिए 400 से 450 पलंग पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. पर्याप्त मात्रा में हमारे पास आईसीयू बेड उपलब्ध हैं,जिनकी संख्या 70 से 80 है. मेडिकल कॉलेज में सभी महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध हैं और संबंधित इलाज के लिए सभी चिकित्सक, 180 पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ है. बीएमसी प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि मरीज के आने पर तत्काल आइसोलेट कर उपचार शुरू करें और सभी से अपील है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

MP Covid Mock Drill भोपाल के अस्पताल में कटी मिली ऑक्सीजन केबल, रिपेयरिंग के बाद मंत्री बोले अब सब OK है

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर 6 जिलों की निर्भरता :दरअसल, सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है. सागर संभाग के 6 जिलों सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और निवाड़ी के मरीज रेफर किए जाते हैं. इन सभी जिलों में जिला चिकित्सालय के अलावा सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र जैसी व्यवस्थाएं हैं. लेकिन कोरोना जैसी महामारी में सारा भार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पर आ जाता है. सभी जिलों की जांच के अलावा गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था जिम्मेदारी भी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की होती है. बीएमसी प्रबंधन के अनुसार संभावित कोरोना की लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं मुस्तैद और पर्याप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details