मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- आप चिंता ना करें, आपके साथ नहीं होने देंगे अन्याय

By

Published : Apr 12, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:44 AM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस अब शहर-शहर में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है. इसी के तहत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि चिंता ना करें, हम अन्याय नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

digvijay singh met congress workers in bina
दिग्विजय सिंह का सागर दौरा

दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सागर।बुंदेलखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के मंत्रियों द्वारा जबरन केस लगाए जाने और प्रताड़ित किए जाने के मामलों को लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि "आप घबराएं नहीं, अगर बोल नहीं सकते तो हमें लिखकर दें।. हम अन्याय नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे." बता दें कि खुरई के पहले दिग्विजय सिंह ने बीना में भी मंडल सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक की और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 'सभी जातियों को संगठन से जोड़े'. बीना में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक में सबसे पीछे बैठे और उन्होंने महिलाओं को सबसे आगे बिठाया, उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक प्रदेश स्तरीय रैली खुरई और दतिया में होनी चाहिए.'

खुद बैठे आखिरी पंक्ति में, महिलाओं को आगे बैठाया:पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने चिर परिचित अंदाज में महिलाओं को मंच पर बैठाया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पीछे की कतार में बैठे, इस दौरान दिग्विजय सिंह ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें उनके सवालों के जवाब भी दिए.

दिग्गीराजा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

खुरई में कार्यकर्ताओं से बोले - डरे नहीं, लड़ेंगे, जीतेंगे:पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बाद खुरई विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि "आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप मंत्री के खिलाफ बोल नहीं सकते, तो मुझे लिखकर दे दीजिए, हम पके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, हम लड़ेंगे और जीतेंगे." उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम से मंत्री द्वारा उन पर किए जा रहे अत्याचार की आपबीती लगभग 2 घंटे तक सुनाई की, इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उन्हें निडरता और साहस के लिए शाबाशी दी.

इससे जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें:

खुरई और दतिया में प्रदेश स्तरीय सभा:दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को कहा कि "पहले जब मैं खुरई आया था और अब आया हूं, तो अंतर दिखाई दे रहा है. हमारे कार्यकर्ता अब घर से निकल रहे हैं. मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वे एक प्रदेश स्तरीय जन सभा दतिया में और एक जन सभा खुरई में आयोजित करें और पूरे प्रदेश के नेताओं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करें, फिर देखते हैं कितने लोगों पर मंत्री जी केस दर्ज करवाते हैं, कितनी सभाएं रोकेंगे. इसीलिए घबराइए मत."

संगठन से सभी जातियों को जोड़े:संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि "पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सागर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन दिग्विजय सिंह ने बीना विधानसभा क्षेत्र की मंडलम-सेक्टर और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की अपील की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने हर मंडल सेक्टर पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया, उनका कहना है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग को भी ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, बीएलए में अनिवार्य रूप से जगह देना चाहिए, क्योंकि संगठन सबका है, इसलिए सभी जातियों के लोगों को संगठन में जोड़ने की जरूरत है. सभी को जोड़ेंगे, तब मजबूत संगठन बनेगा, क्योंकि संगठन में ही शक्ति है."

Last Updated :Apr 12, 2023, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details