मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Congress और दिग्विजय सिंह के बारे में मंत्री गोपाल भार्गव ने ऐसा क्या बोला कि BJP में मच गई खलबली

By

Published : Dec 17, 2022, 12:30 PM IST

भाजपा राज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर प्रताड़ना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सागर के दौरे (Digvijay Singh visit Sagar) पर हैं. अपने दौरे में वह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का दौरा करेंगे. इस बीच रेहली से विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बयान (Minister Gopal Bhargava statement) सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई शिकायत नहीं है. ना कांग्रेस की शिकायत है, ना भाजपा की शिकायत है. उनके इस बयान से भाजपा खेमे में खलबली मच गई है.

Harassment of Congress worker
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बयान

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बयान

सागर।विधानसभा चुनाव का एक साल बाकी है और ऐसे में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन प्रताड़ित कर रहे हैं. इसमें सागर जिले और दतिया जिला नंबर वन पर हैं. ऐसी स्थिति में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज दिनभर सागर के दौरे पर रहेंगे. दिग्विजय सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई का दौरा करेंगे और भाजपा राज में जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं या उनके मकान और दुकान गिराए गए हैं, उनके घर पहुंच कर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.

जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे दिग्विजय सिंह :इसके बाद दिग्विजय सिंह सागर पहुंचेंगे. सागर केंद्रीय जेल में उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनैतिक द्वेष के चलते प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है. फिर दिग्विजय सिंह सागर में मीडिया से मुलाकात करेंगे और उसके बाद राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का दौरा कर वहां के प्रताड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सागर में ही मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित की गई मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रशासनिक अत्याचार विरोध समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. दिग्विजय सिंह के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर के नेतृत्व में वकीलों का दल भी होगा, जो प्रताड़ित कांग्रेसियों को न्याय दिलाने के लिए काम करेगा.

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बयान

कांग्रेस में तैयार हो रही है 'कमल'छाप' अफसरों की लिस्ट, कार्यकर्ताओं पर फीडबैक, अत्याचार में सागर दतिया टॉप पर

क्या बोले मंत्री गोपाल भार्गव :सागर जिले से शिवराज सरकार में 3 मंत्री हैं. सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव हैं, जो कमलनाथ सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के इस दौरे में उनके विधानसभा क्षेत्र रेहली में ऐसी कोई शिकायत कांग्रेस द्वारा सामने नहीं आई है और दिग्विजय सिंह भी रेहली का दौरा नहीं कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर जब मंत्री गोपाल भार्गव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में ना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ऐसी शिकायत है, ना भाजपा कार्यकर्ताओं की. थोड़ी बहुत शिकायतें ऐसी जरूर हैं कि मुझे नियुक्ति पत्र नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details