मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा के मेडिकल कॉलेज में डायमंड जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल, मेडिकल स्टूडेंट्स को दी अहम सलाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 6:00 PM IST

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने मेडिकल के छात्रों से कहा है कि केवल धन कमाना ही जरूरी नहीं है बल्कि इस पेशे में सेवाभाव होना चाहिए. इसी से आप लोगों को आत्मसंतुष्टि मिलेगी. इसके साथ ही राज्यपाल ने आधुनिक चिकित्सा को लेकर भी मेडिकल स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण सलाह दी.

MP Governor mangubhai patel rewa visit
रीवा में मेडिकल कॉलेज में डायमंड जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल

रीवा में मेडिकल कॉलेज में डायमंड जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल

रीवा।मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. राज्यपाल रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित भवन का उन्होंने लोकार्पण किया. इसके बाद राज्यपाल ने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में श्याम शाह प्रबंधन द्वारा अयोजित हीरक जयंती "डायमंड जुबली" कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल गोविंदगढ़ के बैंसा गांव में अयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी शमिल हुए.

आधुनिक चिकित्सा पर जोर :रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में डायमंड जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल ने छात्रों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया. राज्यपाल ने आधुनिक चिकित्सा पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि वह सभी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होते हैं लेकिन वह किसी भी मेडिकल कॉलेज में अब तक नहीं गए. रीवा का मेडिकल कॉलेज पहला ऐसा कॉलेज है, जहां वह कार्यक्रम में शामिल हुए है. सिर्फ पैसा ही नही, हममें सेवा का भाव होना भी बहुत जरूरी है. इससे आपका जीवन बहुत सुखी होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

देश को टीबी से मुक्त कराना है :राज्यपाल ने कहा कि देश को 2025 तक टीबी रोग से मुक्त होना है. इसका भी कार्यक्रम केन्द्र व सरकार की ओर से चल रहा है. जिसमे आप सभी को सहयोग करना है. कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री ने युवा वर्ग से एक आह्वान किया है. अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रहीं है समाज के जो लोग पिछड़े हुए उन तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुंचे. इसके लिए प्रयास किए कर रहे हैं. राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज से अब तक अध्यनरत हुए तमाम छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है. इसके बाद राज्यपाल रीवा के गोबिंदगढ़ स्थित बैसा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details