ETV Bharat / state

MP Governor: जानें कौन हैं मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 9:34 PM IST

मंगूभाई छगनभाई पटेल मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. इससे पहले आनंदीबेन पटेल एमपी के राज्यपाल पद पर थीं.

mangubhai chhaganbhai patel
मंगूभाई छगनभाई पटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश को मंगूभाई छगनभाई पटेल के रूप में नए राज्यपाल मिल गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगूभाई पटेल को प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त कर दिया है. मंगूभाई गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार अन्य क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री का भी पदभार उन्होंने संभाल था.

MP के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल

कौन हैं मंगूभाई छगनभाई पटेल

गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.

गुजरात के नवसारी में हुआ जन्म

मंगूभाई का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ. इनकी पत्नी का नाम नर्मदाबेन है और उनकी तीन बेटियां हैं. मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रहे हैं. वह जनसंघ के समय से ही कार्यकर्ता रहे. पटेल नवसारी में पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रह चुके हैं.

Modi cabinet expansion: मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से मध्य प्रदेश को बड़ी उम्मीदें

पटेल ने 27 वर्षों तक विधायक के रूप में कार्य किया. 1998-2001 से तक वह आदिवासी कल्याण और कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री थे. इसके बाद 2001 से 2002 तक वह आदिवासी कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. 2002 से 2012 तक वह आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री थे. इसके बाद 2013 में वह गुजरात विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने.

मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात के तीसरे नेता हैं, जो राज्यपाल बने हैं. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला थे. साथ ही आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल रहीं और अब मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल बन गए हैं. पटेल की रुचि खेल के साथ संगीत और किताबें पढ़ने में हैं.

भरत पांड्या ने क्या कहा

बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भरत पंड्या ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, मंगूभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाने का लिया गया फैसला काफी उचित है. मंगूभाई पटेल जनसंघ के समय से कार्यकर्ता रहे हैं और एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में निःस्वार्थ भाव से गुजरात के आदिवासियों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि मंगूभाई पटेल एक सज्जन व्यक्ति हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.