मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Love Jihad Case: नसीम ने रिंकू बनकर लूटी महिला की अस्मत, पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर भेजा जेल

By

Published : Jul 5, 2023, 11:08 AM IST

रीवा में एक आरोपी ने नाम बदलकर महिला से दोस्ती की फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फरार होकर मुंबई भाग गया था.

Love Jihad Case
रीवा में लव जिहाद

रीवा में लव जिहाद

रीवा।नाम बदलकर दोस्ती और फिर महिला के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी को एमपी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला समाने आया था जिसमें नसीम खान नाम के एक युवक ने अपना नाम रिंकू कुशवाहा बताकर पहले तो महिला के साथ दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूटी. 22 जून को पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की थी. रीवा की महिला थाने की पुलिस ने शून्य पर मुकदमा कायम किया और मामले की डायरी गुढ़ थाने भेज दी. शिकायत दर्ज होने के बाद नसीम खान से रिंकू कुशवाहा बना आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था.

ये है पूरा मामला:जनेह थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने 22 जून को रीवा स्थित महिला महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बयान दर्ज कराए थे. पीड़िता महिला का कहना था कि बीते कुछ माह पूर्व वह काम करने गुजरात गई थी वही पर उसे एक युवक मिला और उससे दोस्ती हुई. युवक ने महिला से अपना नाम छिपाया था. उसने अपना नाम रिंकू कुशवाहा बताया था जबकि वह दूसरे धर्म से था. दोनों के बीच कई दिनो तक बातचीत होती रही और फिर बाद में वह रीवा आए. आरोपी ने महिला को अप्रैल में रीवा के पांती गांव में स्थित एक सूने घर पर बुलाया था. आरोप है कि वहीं पर महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला के मना करने पर युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

आरोपी का पर्दाफास:आरोपी युवक की असली पहचान का खुलासा तब हुआ जब शिकायत के कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक अपने परिजनों से मिलवाने महिला को लेकर अपने घर पहुंचा था. इस दौरान पीड़िता महिला ने युवक के परिजनों की वेशभूषा देखी तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. किसी तरह महिला आरोपी के घर से निकली और घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी. युवक ने महिला को खुद नाम रिंकू कुशवाहा बताया था जबकि वह नसीम खान था.

घर पर बंधक बनाकर शारिरिक संबध:एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि रीवा जिले की एक महिला गुजरात के गांधी नगर में अपने पति के साथ काम करती थी. उसका अपने पति के साथ कुछ विवाद था इसी दौरान महिला की दोस्ती वहां रहने वाले रिंकू कुशवाहा से हुई. वह लागातार महिला के संपर्क में था प्रेम संबंध बनाकार आरोपी महिला को अपने रीवा के पांती गांव मे स्थित अपने घर ले आया. घर पहुंचते ही महिला को जानकारी लगी कि वह रिंकू कुशवाहा नहीं नसीम खान है. महिला ने जब अपने घर जानें की बात कही तो आरोपी ने महिला को घर पर बंधक बनाया और उसके साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया.

Also Read

मुंबई में दोस्त के घर से गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक महिला ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क साधा और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. महिला थाने की पुलिस ने तत्काल 376 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले के जांच गुढ़ पुलिस को सौंप दी. शिकायत के बारे में जब आरोपी नसीम खान को जानकारी हुई तो वह शहर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही थी. इसी दौरान उसकी लोकेशन अहमदाबाद में मिली पुलिस की टीम जब रीवा से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई तो इसकी भनक आरोपी को लग गई और वह वहां से भी भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद पुलिस की टीम अहमदाबाद से ढूढते हुए मुंबई पहुंची जहां मुंबई स्थित उसके दोस्त के घर आरोपी नसीम खान को गिरफ्तार किया गया. बीते रविवार के दिन आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर पुलिस रीवा लेकर आई थी. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details