ETV Bharat / state

Ladli Behna Sena: MP में लव जिहाद पर लाडली बहना सेना लगाएगी रोक, शास्त्र के साथ शस्त्र की भी मिलेगी शिक्षा

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:38 PM IST

मध्यप्रदेश में लव जिहाद से निपटने के लिए लाडली बहना सेना तैयार की जा रही है. जिसमें 21-21 युवतियों को टोली होगी. इन लड़कियों को लाडली बहना सेना के सदस्यों के नाम पर आधार कार्ड सहित डिटेल के साथ शामिल किया जाएगा. इसकी शुरुआत संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के क्षेत्र से होगी. (MP Love Jihad Case)

Ladli Behna Sena
उषा ठाकुर

लव जिहाद पर लाडली बहना सेना लगाएगी रोक

इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों के मद्देनजर अब लाडली बहना सेना तैयार की जा रही है. महू विधानसभा की 78 पंचायतों में 21-21 युवतियों की टोलियां गठित की जाएंगी. जो क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग के तहत काम करती नजर आएंगी. महू की विधायक व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र महू से इसकी शुरुआत हो रही है. उषा ठाकुर के मुताबिक लाडली बहना सेना की सदस्यों के नाम पता आधार कार्ड मतदाता क्रमांक सहित डिटेल लेकर उन्हें लाडली बहना सेना में शामिल किया जाएगा.

लव जिहाद पर लगेगा नियंत्रण: यह लाडली बहना सेना क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग के तहत काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा बच्चों को संस्कारित करने के साथ वह राज्य सरकार की इकाई योजना का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे. आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए मंदिरों में साप्ताहिक एवं पाक्षिक रूप से भजन संकीर्तन की जिम्मेदारी भी लाडली बहना सेना की होगी. उन्होंने कहा जिस पंचायत में जितनी भी लाडली बहना पंजीकृत हुई है. उस पंचायत में उतने ही फलदार पेड़ लगाने की जिम्मेदारी भी लाडली बहना सेना को दी गई है. उषा ठाकुर के मुताबिक लाडली बहना सेना की सदस्यों को लाठी, तलवार एवं अन्य अस्त्र-शस्त्र चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया लाडली बहना सेना के सक्रिय होने से लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी नियंत्रण होगा. वहीं ग्रामीण अंचल में भी समाज जागृत और चैतन्य रहेगा. (Ladli Behna Sena Deal with Love Jihad)

यहां पढ़ें...

कटार वाली मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तलवार वाली लाडली बहना: लाडली बहना सेना की रणनीति बताते हुए प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर कहती हैं कि लाडली बहना को तलवारबाजी के साथ डंडे और अस्त्र शस्त्र चलाना सिखाया जाएगा. दरअसल खुद उषा ठाकुर हमेशा कटार लेकर चलती हैं. इसके अलावा कुछ खास मौके पर वे अपनी पुरानी मोटरसाइकिल से भी आना-जाना करती हैं. उषा ठाकुर स्वयंसेवक संघ में बौद्धिक प्रमुख भी रही हैं. इसके बाद वे सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय होकर इतिहास विषय से पोस्ट ग्रेजुएट और एमफिल भी हैं. उषा ठाकुर ने देश सेवा को अपना जीवन समर्पित करने के उद्देश्य के कारण शादी भी नहीं की थी, हालांकि वे एक दबंग मंत्री के रूप में पहचानी जाती हैं. (MP Ladli Behna Sena)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.