मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CAA और NRC के विरोध में निकाला मौन जुलूस, धरना किया खत्म

By

Published : Feb 2, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:38 PM IST

रतलाम के जवारा में CAA और NRC के विरोध में चल रहे धरने को खत्म करने के बाद लोगों ने मौन जुलूस निकाला और पोस्टरों के जरिए इसका विरोध किया.

Silent procession in Jawara in Ratlam district to protest against CAA and NRC
CAA और NRC के विरोध में निकाला मौन जुलूस

रतलाम। जिले के जवारा में CAA और NRC के विरोध में चल रहे धरने को खत्म करने के बाद लोगों ने मौन जुलूस निकाला और पोस्टरों के जरिए इसका विरोध किया. जुलूस शहर के कर्बला मैदान से शुरू होकर मेवातीपूरे पर खत्म हुई, जिसमें में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

CAA और NRC के विरोध में निकाला मौन जुलूस

जुलूस में चले हजारों लोगों का शहर के काजी भुरू मौलाना ने शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम इस देश में पैदा हुए हैं इस देश में रहते हैं और इसी देश में ही मरेंगे. हम चाहते है कि ये कानून वापस किया जाए क्योंकि इस देश को आजादी दिलाने में हमारा खून शामिल हैं हम इस देश के लोग हैं ये देश हमारा हैं हम इस देश के हैं.

जावरा शहर थाना प्रभारी ने बताया कि मौन जुलूस CAA और NRC के विरोध में निकाला गया जो शांतिपूर्ण रहा, हालांकि इसके लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. पुलिस बल कर्बला मैदान से लेकर जुलूस खत्म होने के स्थान तक मौजूद रहा.

Intro:रतलाम& जावरा

जावरा में CAA और NRC के विरोध में मौन जुलूस में हजारों की तादात में लोग हुए शामिल जावरा के कर्बला मैदान से शुरू होकर मौन जुलूस शहर की सड़कों पर दिखे लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग शांतिपूर्ण रहा मौन जुलूस ।Body:जावरा में आज दिन में शहर के कर्बला मैदान से शुरू होकर कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जावरा के मेवाती पूरे में जाकर मौन जुलूस का समापन हुआ ।
हाथों में भारत के झंडे और CAA और NRC के विरोध में तख्तियां लेकर मौन जुलूस में चले हजारों लोग जावरा शहर काजी भुरू मौलाना ने लोगो का शुक्रिया अदा किया बोलो सभी लोगो ने शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला और काले कानून का विरोध किया शहर काज़ी ने बोला कि हम इस देश में पैदा हुए हैं हम इस देश में रहते हैं और इसी देश में मरेंगे हम चाहते है कि ये कानून वापस किया जाए क्योंकि इस देश को आजादी दिलाने में हमारा खून शामिल हैं हम इस देश के लोग हैं ये देश हमारा हैं हम इस देश में पैदा हुए हैं और इसी देश में मरेंगे । Conclusion:जावरा शहर थाना प्रभारी ने बताया कि आज मौन जुलूस निकाला गया था जो CAA और NRC के विरोध में निकाला गया जो शांतिपूर्ण रहा जावरा के कर्बला मैदान से होकर बाजार में होते हुए मेवातीपूरे में जाकर समापन हुआ




बाइट - भुरू मौलाना ( शहर काज़ी जावरा )

बाइट - प्रमोद साहू ( शहर थाना प्रभारी जावरा )
Last Updated : Feb 2, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details