मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Surendra Patwa Nomination Hold: भोजपुर उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें, सुरेंद्र पटवा का नामांकन पत्र होल्ड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 8:14 PM IST

रायसेन की भोजपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन को होल्ड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीन आपत्ति पत्र प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Surendra Patwa Nomination Hold
सुरेंद्र पटवा

सुरेंद्र पटवा का नामांकन पत्र होल्ड

रायसेन। मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिए हैं. वहीं खबर आ रही है कि भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन को होल्ड कर दिया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल और बीजेपी के बागी नेता गणेश पटेल सहित एक और शख्स ने पटवा के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई थी. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर तीन आपत्ति पत्र प्राप्त होने के बाद उनका नामांकन होल्ड पर रख दिया गया. जिसकी रिटर्निंग अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी सहित 3 जताई आपत्ति:रायसेन जिले में आने वाली चार विधानसभा सीटों में से एक भोजपुर विधानसभा सीट पर काफी उतल-पुथल देखने को मिल रही है. भाजपा उम्मीदवार के शपथ पत्र पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल सहित दो अन्य अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज की है. रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गौरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि "भाजपा उम्मीदवार द्वारा दर्ज नामांकन की अंतिम तारीख के बाद दावे आपत्ति के लिए आवेदन बुलाए गए थे. जिस पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल, गणेश मालवीय सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा शपथ पत्र पर आपत्ति लेते हुए शिकायत दर्ज की है.

फिलहाल शिकायत की समीक्षा की जा रही है. भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा के अधिवक्ताओं द्वारा जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा गया है. इसके बाद प्राप्त होने वाले जवाब के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

यहां पढ़ें...

सुरेंद्र पटवा के बेटे का नामांकन भी निरस्त: बता दें की भोजपुर से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा पर 157 प्रकरण दर्ज हैं. जिनकी जानकारी उन्होंने अपने शपथ पत्र पर दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो शिकायत दर्ज की गई है. उसमें सुरेंद्र पटवा के पुराने प्रकरण का लेख किया गया है. जिसका सुरेंद्र पटवा ने अपने नामांकन शपथ पत्र पर जिक्र नहीं किया था. आपको बता दें कि भोजपुर सीट से 19 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. जिसमें से चार फार्म को निरस्त कर दिया गया है. वहीं सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है.

Last Updated :Oct 31, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details