मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BJP Mission 2023: रातापानी में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग, सीएम समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

By

Published : Oct 1, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 11:06 PM IST

BJP core group meeting in Ratapani
रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. मिशन 2023 को लेकर आज बीजेपी ने रायसेन में बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए हैं. वहीं मीटिंग से मीडिया को दूर रखा गया है. mp assembly elections 2023, bjp mission 2023, bjp core group meeting in raisen, ministers attended bjp core group meeting

रायसेन। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी के बड़े कद्दावर नेताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अंतर्गत रातापानी में अपनी अहम बैठक शनिवार देर शाम से कर रहे हैं. बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के नेता और मंत्री पहुंचे. mp assembly elections 2023, bjp mission 2023, bjp core group meeting in raisen

मिशन 2023 को लेकर रखी गई मीटिंग: शनिवार से बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग रातापानी में चल रही है. इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. मीटिंग में मीडिया को दूर रखा गया है. बैठक स्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर पहले ही मीडिया को रोकने की व्यवस्था कर दी गई है. बैठक में उज्जैन में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही विधायक नेताओं को निगम में एडजस्ट करने पर भी चर्चा की जा रही है. मंत्री विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हो रही है. मीटिंग का लक्ष्य 2023 में होने वाले चुनाव पर केंद्रित रखा गया है. विधायकों को अगले 1 साल में काम में सुधार लाने के भी बैठक में निर्देश दिए गए हैं. इस बीच आदिवासी वोट बैंक पर अपनी पकड़ बनाने के लिए बीजेपी द्वारा अहम रणनीति बनाना शुरू कर दिया गया है.

रातापानी में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

Gwalior Political News मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील

बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे यह मंत्री: रातापानी में हो रही बीजेपी की अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री से शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जाम्बल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह कुलस्ते, कैलाश विजवर्गीय, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेश और कविता पाटीदार ओम प्रकाश धुर्वे आदि शामिल हैं.

इन विषयों पर जाएगी चर्चा: सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे के अलावा आदिवासी वर्ग को आकर्षित करने की रणनीति बीजेपी द्वारा बनाई जा रही है. आदिवासी नेतृत्व को भी तवज्जो देने की बात इस बैठक में की जा रही है. विधायकों के पिछले साल के परफॉर्मेंस और विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण सीनियर विधायक और नेताओं को निगम मंडल मैं एडजस्ट करने परिवारवाद और सरकारी योजनाओं मैं भ्रष्टाचार को रोकने की भी बात की जा रही है. ( mp assembly elections 2023) (bjp mission 2023) (bjp core group meeting in raisen) (ministers attended bjp core group meeting)

Last Updated :Oct 1, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details