मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम से लौट रही कार्यकर्ताओं की बस पलटी, यात्री बोले- ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 8:51 PM IST

PM Modi Bhopal Visit: एमपी की राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान कई अलग-अलग इलाके से कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. ऐसे ही रायसेन के शिलपुरी गांव से बस में आए बीजेपी कार्यकर्ताओं की लौटते वक्त बस पलट गई. इसमें कई लोगों को चोट आई है.

PM Modi Bhopal Visit
रायसेन में पलटी बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस

रायसेन.जिले के शिलपुरी गांव के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से लौट रही यात्रियों की बस अनकंट्रोल होकर पलट गई. इसके कारण बस में बैठे लगभग 40 से अधिक यात्रियों को चोटे आई हुई हैं. यात्रियों और ग्रामीणों का आरोप है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था, इस दौरान अचानक ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया. बस पलट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नजदीकी पुलिस थाने की पुलिस पहुंची और घायल यात्रियों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर घायलों को रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है.

दरअसल, सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. इनके लिए वहां व्यवस्थाएं भी की गई थी. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम शिवपुरी से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भोपाल पहुंचे थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लगभग 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता सवार होकर अपने गांव शिलपुरी के लिए निकले.

ये भी पढ़ें...

जहां ग्राम के नजदीक ही अचानक बस का नियंत्रण खो जाने के कारण बस पलट गईं. बस के पलटने के चलते दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. वहीं रायसेन जिला चिकित्सालय में 14 से अधिक कार्यकर्ताओं का इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर ओल्ड का कहना है कि 14 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. दो लोगों के फैक्चर होने की संभावनाएं लग रही थी, जिनका एक्स-रे कराया गया. फिलहाल, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details