ETV Bharat / state

ग्वालियर में गुर्जर समाज की प्रेशर पॉलिटिक्स, उपद्रव में बदला महाकुंभ, कलेक्ट्रेट का मेन गेट तोड़ा, एसपी से बहस, पुलिस पर पत्थर से हमला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:12 PM IST

Gurjar Smaaj Mahakumbh: गुर्जर समाज की तरफ से शहर के फूलबाग में आयोजित महाकुंभ के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान ये महाकुंभ उपद्रव के भेंट चढ़ गया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली. इसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और उपद्रवियों को कानून का उल्लंघन न करने की चेतावनी दे डाली.

Uproar in Gurjar Smaaj Mahakumbh
गुर्जर समाज का महाकुंभ उपद्रव में बदला, पुलिस की गाड़ियों में की तोड़फोड़

ग्वालियर में गुर्जर समाज के महाकुंभ में तोड़फोड़

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां चरम पर है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर कई जातियां शक्ति प्रदर्शन कर प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल खेल रही हैं. शहर के फूलबाग मैदान में हुए विशाल गुर्जर महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, लेकिन इस दौरान उपद्रव भी देखने को मिला. बिगड़ते हालात को देखते हुए, सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. लेकिन मामला यहीं नहीं रूका. आयोजन के बाद समाज के लोग बड़ी संख्या में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां वे कलेक्ट्रेट का मेन गेट तोड़कर अंदर घुस गए और परिसर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस भी हुई, सुरक्षा में खड़े जवानों से मारपीट की खबर भी मिली है. हालात इतने बेकाबू थे, कि उन्होंने वहां खड़ी अधिकारियों की गाड़ियों को निशाना बना लिया और पत्थर बरसाए. इधर, उपद्रव रोकने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए, लेकिन हालात काबू में नहीं किया जा सके.

कलेक्ट्रेट में भी तोड़फोड़, एसपी से हुई जमकर बहस: दरअसल, आम सभा में उपद्रव हुआ, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. इसके बाद सभी समाज के लोग अपनी मांगो का ज्ञापन देने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की तरफ निकले. जहां शहर के कई मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. सीनियर अफसरों को इस बारे में अवगत भी कराया गया. लेकिन समाज के लोग देखते ही देखते उग्र हो गए और हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन समाज के लोगों ने एक न सुनी और पुलिस बैरिकेट्स को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मेन गेट को भी तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग अंदर पहुंच गए. पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो पत्थर बरसाने लगे. एसपी से ऋषिकेश मीणा से भी जमकर बहस हुई. एसपी, कलेक्टर सहित दर्जनभर अधिकारियों की गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात काबू में करने की कोशिश की, तो उन्होंने पथराव शुरु कर दिया.

देशभर से पहुंचे गुर्जर समाज के लोग: गुर्जर महाकुंभ आयोजन में देशभर से समाज के लोग पहुंचे हैं. हंगामा तब बरपा जब गुर्जर समाज लोगों ने फूल बाग चौराहे पर चक्का जाम करते हुए पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली और साथ ही इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थर भी बरसाए. मौके पर मौजूद पुलिस ने बिगड़े हालात पर कई मशक्कत के बाद काबू पाया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. पुलिस ने इस उपद्रव को कानून का उल्लंघन करार देकर चेतावनी जारी कर दी.

ये भी पढ़ें...

इन मांगो को लेकर एकजुट हुए गुर्जर समाज के लोग: बता दें, समाज के लोग शहर के चिरवाई नाका स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर कोर्ट के आदेश पर टीन सेट हटाने की रोक, मुरैना जिले के आकाश गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के अलावा समाज के लोगों को आगामी चुनाव में टिकट देने की मांग को लेकर इकट्ठे हुए थे. समाज के लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर महाकुंभ का आयोजन किया. इससे पहले गुर्जर समाज ने ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर जागरण पदयात्रा निकाली, जिसका समापन आज फूलबाग मैदान में हुआ. समाज के लोगों ने मांगों को पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी जारी की है.

Last Updated :Sep 25, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.