मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी के इस राम मंदिर में सदियों से चली आ रही ये परंपरा, हर शरद पूर्णिमा के बाद बदल जाते हैं नियम, राजसी तरीके से होता है पालन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 3:34 PM IST

Orchha Ram Mandir Timing Change: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर ओरछा के राम मंदिर के समय में बदलाव हुआ है. ऐसा शरद पूर्णिमा के बाद किया जाता है. अब मंदिर निर्धारित समय के अंदर ही खुला करेंगे. यहां राम के दो निवास हैं. जो बेहद खास हैं. इनमें दिवस ओरछा रहत है और शयन अयोध्या वास है.

Orchha Raja Ram Mandir
ओरछा राजा राम मंदिर

निवाड़ी।ये खबर राम भक्तों के लिए है. खासकर निवाड़ी के लोगों के लिए. यहां हर साल शरद पूर्णिमा के दिन ऐसा किया जाता है. दरअसल, मध्यप्रदेश केबुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से मशहूर ओरछा रामराजा मंदिर के दर्शन का समय बदल गया है. हर साल शरद पूर्णिमा के अगले दिन से मंदिर के समय में परिवर्तन किया जाता है.

इस साल भी आज से यानि की 29 अक्टूबर से सुबह 9 और शाम को 7 बजे दर्शन करने वाले राम राजा सरकार के दर्शन कर सकेंगे. प्राचीन परंपराओं के अनुसार हर साल मौसम परिवर्तन के साथ ही मंदिर का समय बदला जाता है. ओरछा का राम राजा सरकार मंदिर देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. दरबार खुलने की परम्परा का राजसी तरीके से ही पालन किया जाता है.

ये भी पढ़ें...

आरती के समय में भी बदलाव:29 अक्टूबर रविवार से रामराजा सरकार का दरबार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 7 बजे से रात 9:30 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. मंदिर में चली आ रही राजसी परंपरा के अनुसार, हर साल गर्मी और बारिश के आठ माह फाल्गुन से कंवार के महीने की शरद पूर्णिमा तक रामराजा सरकार का दरबार सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलता है. दोपहर में राजभोग आरती के बाद भगवान विश्राम करते हैं. इसलिए दोपहर में पट बंद रहते हैं, जबकि शाम को 8 बजे संध्या आरती और रात को 10:30 बजे शयन आरती होती है. रविवार से 7 बजे संध्या आरती और रात 9:30 बजे शयन आरती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details