मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Neemuch Narcotics Department नीमच में ट्रक के तहखाने से निकली करोड़ों की अफीम, 102 किलो ओपियम के साथ 3 गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2022, 3:36 PM IST

action against drug smugglers in neemuch
नीमच नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई ()

नीमच में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशे तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 102 किलो से अधिक अफीम बरामद की है. विभाग (Neemuch Narcotics Department Action) की टीम ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर ये कार्रवाी की. तलाशी में ट्रक से अफीम के पैकेटों का जखीरा निकल आया. तस्करों ने ट्रक में फर्स पर के नीचे अफीम छुपा रखी थी. मामले में तीन आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

नीमच। नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयासों के बाद भी नशे के कारोबारों पर रोक नही लग पा रही हैं. तस्कर खुद चोरी चुपके अवैध रूप से अफीम की खेती कराकर बड़ी मात्रा में अफीम की सप्लाई कर रह रहे हैं. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नीमच मे केंन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. तलाशी में ट्रक से अफीम के पैकेटों का जखीरा निकल आया, इनमें कई पैकेटों में करीब 102 किलो से अधिक अफीम थी. जिसे कार्रवाई कर नीमच लाया गया है.

ट्रक के फर्श में तहखाना:नारकोटिक्स विभाग (Neemuch Narcotics Department Action) की टीम ने जब तलाशी के लिए ट्रक को रोका तो वह एक सामान्य ट्रक की तरह ही नजर आया. उसका फर्श भी प्लेन था, लेकिन एक जगह पर चार नटों से कसा हुआ एक ढक्कन नजर आया, शंका के आधार पर उसके नट खोले गए तो अधिकारी कर्मचारी सहित पूरी टीम देखकर दंग रह गई. ट्रक के फर्श के अंदर तहखाना नुमा एक टैंक बना हुआ था. जिससे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो उपायुक्त डॉ संजय मिना के नेतृत्व में टीम ने अफीम के कुल 95 पैकेट से 102 किलो 910 ग्रामअफीम जब्त की. सीबीएन द्वारा की गई अफीम की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है.

नीमच नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई

टीम ने जयपुर में की कार्रवाई:नारकोटिक्स विभाग की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के नंबर का एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध अफीम को उत्तर पूर्व से राजस्थान ले जा रहा है. सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने टीमों का गठन किया गया और 14 नवंबर 2022 को संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई और सीबीएन के अधिकारियों की टीम ने राजाधोक टोल प्लाजा, जयपुर-आगरा राजमार्ग, जयपुर (राज.) पर ट्रक को पहचान कर रोका. चूंकि सुरक्षा और सुरक्षा कारणों से राजमार्ग पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाने का निर्णय लिया गया.

गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स विभाग ने छत्तीसगढ़ में जाकर की करवाई

सीबीएन के वाहन को मारी टक्कर:कार्रवाई के दौरान नशीले पदार्थों के तस्करों ने ट्रक से सरकारी वाहन पर टक्कर मारकर भागने की कोशिश की. जिससे सरकारी वाहन और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन वाहन के चालक और सीबीएन के अधिकारियों की बहादुरी और सूझबूझ से नशा तस्करों की योजना विफल हो गई. नशीली दवाओं के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया है मामले में तीन लोगों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details