मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Neemuch मानसकि तनाव में रिटायर्ड व बर्खास्त हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

By

Published : Jan 24, 2023, 1:15 PM IST

d terminated head constable suicide in mental stress
मानसकि तनाव में रिटायर्ड व बर्खास्त हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड ()

नीमच में सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह एक आरोपी के भागने के मामले में बर्खास्त हो गए थे. बताया जाता है कि इसी मामले को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान थे. पेंशन सहित अन्य राशि का भुगतना नहीं होने से वह काफी दिनों से हताश चल रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मानसकि तनाव में रिटायर्ड व बर्खास्त हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

नीमच।शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रानगर स्थित अपने मकान में बर्खास्त पुलिसकर्मी ने पेंशन सहित अन्य लाभ रुके होने से तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है. धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर ऊपर वाले कमरे पहुंचे तो उनका शव पलंग नीचे पड़ा देखा. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत मौके पर ही हो चुकी थी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया. मामले को जांच में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

बेड के पास खून से लथपथ मिले :इंद्रानगर निवासी मृतक पुलिसकर्मी गोविंद सिंह पिता सरदार सिंह उम्र 63 वर्ष के पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि पिताजी रोजाना की भांति उनके ऊपर वाले कमरे में रात को सोए थे. सुबह करीब पांच बजे मां को ऊपर से धमाके की आवाज आई. इस पर सभी दौड़कर ऊपर वाले कमरे में गए. पिताजी को बीच वाले कमरे में पलंग के पास लहूलुहान पड़े थे. पुलिस को सूचना दी गई. तुरंत अस्पताल लेकर लाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा बनाकर मृतक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Satna Crime News: बंद कमरे में महिला ने किया सुसाइड, 2 माह का बेटा भी मिला मृत

पुलिस सेवा से बर्खास्त हुए थे :इंद्रानगर निवासी गोविंद सिंह प्रधान आरक्षक के पद पर थे. जोकि वर्ष 2004 में एक एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में मुल्जिमों को जोधपुर लेकर जांच बरामदगी में गए थे. इस दौरान बरामदगी के बाद लौटते समय मुल्जिम फरार हो गए थे. इस मामले में वर्ष 2011 में उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके चलते सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनकी पेंशन व अन्य भत्ते रुके हुए थे. शायद इसी तनाव के चलते उन्होंने अपनी जान दी है. सीएसपी फूल सिंह परस्ते का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details