मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गांधी सागर डैम पर दिख रहा खूबसूरत नजारा, दूधिया झरने के रुप में बह रहा पानी

By

Published : Sep 1, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:52 PM IST

nemach news
नीमच न्यूज

नीमच जिले में गांधी सागर डैम के लगभग 16 गेट खोल दिए गए हैं. डैम से फिलहाल 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. आसपास के गांव को अलर्ट पर रखा गया है. डैम का नजारा देखने भी लोग पहुंच रहे हैं.

नीमच। लगातार बारिश के बाद नीमच जिले मनासा में स्थित गांधी सागर डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते डैम के 7 बड़े और 9 छोटे गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से गांधी सागर बांध का जलस्तर 1307 फिट पहुंच गया है, बांध से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस दौरान डैम का नजारा देखने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.

गांधी सागर डैम पर दिख रहा खूबसूरत नजारा

सुबह से ही शहर के लोग गांधी सागर डैम पहुंच रहे हैं. दोपहर 3 बजे ज्यादा भीड़ देखी गई. आलम यह है कि, शाम चार बजे तक रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. उधर सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को डैम पर तैनात किया गया है.

पानी का दिख रहा सुंदर नजारा

दूधिया झरने की तरह दिख रहा उपर से गिरता पानी

बारिश के दौर में यह सुंदर तस्वीर गांधी सागर डैम की पहाड़ी से ली गई है

पहाड़ी से दिख रहा गांधी सागर डैम का खूबसूरत नजारा

16 गेट खोलकर पानी निकाला गया

2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

पर्यटकों की भी मौज

डैम पर पहुंच रहे हैं पर्यटक

चंबल अंचल को किया गया अलर्ट

चंबल अंचल को किया गया है अलर्ट

गांधी सागर डैम के गेट खोले जाने के बाद चंबल को अलर्ट किया गया है. भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में चंबल नदीं का जलस्तर बढ़ सकता है.

Last Updated :Sep 1, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details