मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शंकराचार्य के जन्म उत्सव पर पहुंचे कई दिग्गज नेता, पूर्व सीएम ने की दीर्घायु की कामना

By

Published : Sep 10, 2021, 12:05 PM IST

birth celebration of shankaracharya
शंकराचार्य का जन्म उत्सव ()

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (Swaroopanand Saraswati) के जन्मोत्सव में शामिल होने कई दिग्गज नेता पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी भी आयोजन में शामिल हुए.

नरसिंहपुर। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (Swaroopanand Saraswati) के 98वें जन्मोत्सव का आयोजन झौंतेश्वर आश्रम में किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former cm kamal nath), दिग्विजय सिंह (Digvijay singh), राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) भी आयोजन में शामिल हुए.

शंकराचार्य के जन्म उत्सव में पहुंचे दिग्गज नेता
शंकराचार्य ने भक्तों को दिया संदेश
शंकराचार्य (Shankaracharya) ने इस अवसर पर सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुये संदेश दिया कि 'ईश्वर ने इंसान को बुद्धि के रूप में बहुत बढ़िया चीज दी है, जिसके जरिये ब्रम्ह का साक्षात्कार किया जा सकता है. अच्छे कपड़े और मकान से शांति नहीं बल्कि अच्छे मन से शांति मिलती है, तो ऐसे कर्म किये जायें जिससे दूसरो का भला हो.'

घूम-घूम जीत का आशीर्वाद ले रहे हिमाचल के CM, बाबा महाकाल के बाद मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे

सांसद विवेक तन्खा ने दिया ये गिफ्ट
कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने बताया कि वे अपने गुरु जी के लिए बर्थडे गिफ्ट लाये हैं. रोटरी के जरिये गुरु जी के करीब 1200 विद्यार्थी वाले स्कूल के लिए स्मार्ट स्कूल (Smart school), स्मार्ट क्लास बना रहे हैं, जिससे बच्चों को क्वालिटी की शिक्षा की ओर ले जाया जा सकेगा.

पूर्व सीएम दिग्विजय ने कही ये बात
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय (Former cm digvijay) ने गुरुजी के दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि हमारी आयु भी महाराज श्री को लगे. यही प्रार्थना करते हैं. कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि गुरुजी सनातन धर्म के धर्म गुरु के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हैं. जोकि गर्व का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details