मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बंदूक की नोक पर कैश वैन में लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ा सुरक्षा गार्ड

By

Published : Mar 9, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:15 PM IST

एसपी बंगले के पास तीन हथियार बंद बदमाशों ने एटीएम कैश वैन लूटने का प्रयास किया. कैश वैन लूटने आए बदमाशों ने फायरिंग भी की. लेकिन कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की बहादुरी के कारण बदमाश कैश वैन लूटने के प्रयास में नाकाम रहे. सुरक्षा गार्ड को इस दौरान सिर में काफी चोटें भी आई है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Attempted robbery in cash van at gunpoint
बंदूक की नोक पर कैश वैन में लूट की कोशिश

मुरैना। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े एसपी बंगले के पास खड़ी एटीएम कैश वैन को लूटने के लिए बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया. हमले में बदमाशों ने कैश वाहन के एक सुरक्षा गार्ड का सिर फोड़ दिया. वहीं एक कैश ऑफिसर गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. खास बात यह है कि घायल सुरक्षा गार्ड और निहत्थे कैश ऑफिसर ने हथियार बंद बदमाशों को पकड़ लिया और सड़क पर पटक कर जद्दोजहद करते हुए कैश वेन में रखे साढ़े आठ लाख रुपए लूटने से बचा लिए.

बंदूक की नोक पर कैश वैन में लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ा सुरक्षा गार्ड
  • बदमाशों और सुरक्षा गार्ड में हुई मुठभेड़

मंगलवार दोपहर एमएस रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपए डालने के लिए सीएमएस एजेंसी की केश वैन आई. इस वैन में एक्सिस बैंक के अलावा एलआईसी की सैटेलाइट शाखा और इंडस एटीएम के करीब साढ़े आठ लाख रुपए थे. एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपए डालने के लिए जैसे ही वैन रुकी और रुपयों से भरा थैला लेकर कैश ऑफिसर दीप सिंह तोमर और लोकेंद्र सिंह तोमर सुरक्षा गार्ड के किशन सिंह सिकरवार गाड़ी से उतरे. तभी एमएस रोड की तरफ से आए बाइक सवार तीन बदमाश बाइक से उतरे और उनमें से दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

चाकू मारकर बदमाशों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने लगातार चार से पांच फायर किए. बदमाशों को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड किशन सिंह ने अपनी राइफल लोड करने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने उनके सिर पर रिवाल्वर से ऐसा वार किया गार्ड का सिर फट गया. इसके बाद बदमाश ने गार्ड की राइफल छीनने का प्रयास किया. सुरक्षा गार्ड ने बदमाश को पकड़ कर सड़क पर पटक लिया. इसी बीच दूसरे बदमाश ने कैश ऑफिसर के हाथ से रुपयों का बैग छीनने के लिए रिवाल्वर तानी तो दोनों कैश ऑफिसर ने उसे दबोच लिया. सुरक्षा गार्ड और कैश ऑफिसर की बहादुरी से बदमाश पैसों को लूटने में कामयाब नहीं हो सके. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आरती चिराटे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और फरार हुए बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे.

  • बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं

दिनदहाड़े एसपी बंगले के पास हुई इस घटना ने एक बार फिर मुरैना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बदमाश दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली सड़क पर हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में साफ है कि पुलिस का खौफ बदमाशों में बिल्कुल भी नहीं है. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही. हालांकि पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए अहम सुराग मिलने की बात कह रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार अब आम आदमी मुरैना में रहते हुए अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा.

  • पुलिस ने की शहर की नाकेबंदी

पूरे शहर में हड़कंप मचा देने वाली ये घटना एमएस रोड पर एसपी बंगले और एक्सिस बैंक के बीच वाली सड़क पर हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना और सीएसपी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घटना स्थल पर ग्राहक सेवा केंद्र के लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना पूरी कैद हो गई. जिसके फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी है.

Last Updated :Mar 9, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details