मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Murder News: सरपंच ने गोली मारकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम, सभी 9 आरोपी फरार, मकान पर चला बुलडोजर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:52 PM IST

मुरैना जिले के दिमनी इलाके में शुक्रवार रात कचनौधा गांव के सरपंच ने रथोल का पुरा गांव में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी अपना घर खाली करके भाग गए. गुस्साए परिजनों ने मुरैना-अम्बाह स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. शनिवार को आरोपी सरपंच के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. सभी आरोपी फरार हैं. Morena Murder News

Morena Murder News
सरपंच ने गोली मारकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

सरपंच ने गोली मारकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

मुरैना।दिमनी थाना क्षेत्र के रथोल का पुरा गांव निवासी एदल सिंह गुर्जर पेशे से किसान था. वह ट्रैक्टर से खेती के साथ माल ढोने का काम भी करता था. दो दिन पहले एदल गुर्जर का छोटा भाई अपने ट्रैक्टर में कुछ माल भरकर ला रहा था. वह अपने ट्रैक्टर पर तेज आवाज में डेक बजा रहा था. वह कचनौधा गांव के सरपंच श्यामू तोमर के दरवाजे से होकर गुजरा तो सरपंच ने ट्रैक्टर रुकवाकर उससे डेक बंद करने के लिए कहा. यह बात ट्रैक्टर चालक को अच्छी नहीं लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा तो गांव के अन्य लोग वहां पर आ गए.

साथियों को लेकर हमला करने पहुंचा सरपंच :गांव वालों ने बीच-बचाव करते हुए ट्रैक्टर वाले को वहां से चले जाने का इशारा कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन फिर ट्रैक्टर चालक सरपंच के दरवाजे से तेज आवाज में डेक बजाते हुए निकला. सरपंच ने यह बात फोन पर एदल गुर्जर को बताई. एदल गुर्जर ने अपने भाई का पक्ष लेते हुए कहा कि वह रोजाना इसी तरह से तेज आवाज में ट्रैक्टर पर डेक बजाते हुए दरवाजे से निकलेगा, तुझे जो करना है, कर लेना. यह बात सुनते ही सरपंच तैश में आ गया. वह शुक्रवार रात अपने साथ एक दर्जन लड़कों को लेकर रथोल का पुरा गांव में एदल गुर्जर के घर पहुंच गया.

हत्या के बाद चक्काजाम :यहां पर सरपंच तथा उसके साथियों ने गाली-गलौच की. इस पर एदल के भाई ने कट्टे से फायर कर दिया. बताते हैं कि इसके बाद सरपंच श्यामू तोमर तथा उसके साथियों ने भी अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली एदल सिंह गुर्जर के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गुस्साये मृतक के परिजनों ने रात को ही मुरैना-अम्बाह स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.

ये खबरें भी पढ़ें...

मकान पर चलाया बुलडोजर :गुस्साए परिजन मौके पर कलेक्टर-एसपी को बुलाने की जिद कर रहे थे. हालात बिगड़ते देख जिला मुख्यालय से ASP और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी तो उनके घरों पर ताले लटके मिले. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर सरपंच श्यामू तोमर सहित 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. शनिवार सुबह पुलिस ने परिजनों की मांग पर आरोपी सरपंच के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details