मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 150 ATM व POS मशीन जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 3:44 PM IST

Morena Crime News: मुरैना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Morena Crime News
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

मुरैना।जिला सिटी कोतवाली थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 150 एटीएम कार्ड और पीओएस मशीन के साथ करीब 30 हजार रुपए नगदी बरामद की है. ये ठग गिरोह सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर पीओएस मशीन के जरिये बैंक खाते से एक ही बार में बड़ी धन राशि निकाल लेते थे. पुलिस ने पकड़े गए ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.

पैसे निकालते वक्त बदल दिया एटीएम: जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, एटीएम से पैसे निकालते समय अज्ञात लोगों ने बड़ी सफाई से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया है. यही नहीं इस एटीएम कार्ड की मदद से अज्ञात लोगों ने उसके खाते से रुपये भी निकाल लिए हैं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठग गिरोह की पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने टेक्निकल तरीके से पड़ताल शुरू की तो, पता चला कि अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके बाद पुलिस ने कुछ बदमाशों को चिन्हित कर उनको पकड़ने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया.

जब्त किए गए एटीएम

पुलिस की गिरफ्त में 3 ठग: शुक्रवार सुबह मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि, ठग गिरोह के लोग चार पहिया वाहन में सवार होकर ग्वालियर की तरफ निकलने वाले है. इसी सूचना पर पुलिस ने छौंदा टोल प्लाजा के पास दबिश देकर ठग गिरोह के 3 सदस्यों को दबोच लिया. पुलिस उनको पकड़कर थाने लाई. यहां पर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम धर्मेंद्र जाट, अशोक जाट निवासी हरियाणा व धर्मेंद्र ठाकुर निवासी दिल्ली बताए. कार की तलाशी लेने पर 150 एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन और 30 हजार नगदी बरामद हुई और 7 लाख रुपए कीमत की कार भी जब्त की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यहां पढ़ें...

अलग-अलग जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में दिया वारदात का अंजाम: एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार ठगों ने दतिया, सागर, नरसिंह पुर, मंडला का अलावा छत्तीसगढ़ यूपी व राजस्थान में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने पकड़े गए ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश करने में जुट गई है. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि, कोतवाली पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा. उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन व साढ़े सात लाख नगदी बरामद हुई है. ये लोग बड़ी सफाई से एटीएम कार्ड बदल लेते थे, चूंकि एटीएम से पैसे निकालने के लिए लिमिट निर्धारित होती है. इसलिए ये लोग पीओएस मशीन के जरिये एक ही बार में बड़ी राशि निकाल लेते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Last Updated :Dec 1, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details