खरगोन।शहर में सामान्य हालात बनाने के लिये कर्फ्यू में लगातार ढील दी जा रही है. आज सोमवार को लगातार तीसरे दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. वहीं कृषि उपज मंडी भी खोली जाएगी. मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना सहित सभी तरह की दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि, वाहनों पर अब भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा पेट्रोल पंप और केरोसिन पर भी छूट नहीं दी गई है. धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. संभावना है कि जल्द ही प्रशासन पूरी तरह से कर्फ्यू खत्म कर सकता है. रविवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. (Relaxation in curfew)
तीन दिन की हिरासत में मोहसिन उर्फ वसीम:एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. प्रभारी एसपी काशवानी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.