Khargone Violence Update: कर्फ्यू में आज 9 घंटे की ढील, पत्थरबाजों को डायरेक्शन देने वाला सेजू पुलिस के शिकंजे में

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 11:38 AM IST

Khargone Violence Update

मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा (Khargone violence) के बाद लगा कर्फ्यू अब भी जारी है. रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. महिला और पुरुष दोनों ही खरीदारी कर सकते हैं. वाहनों के इस्तेमाल पर अब भी पाबंदी है. इस दौरान सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इधर, पुलिस ने जुलूस पर पत्थर फेंकने वाले सेजू को गिरफ्त कर लिया है. (khargone violence update)

खरगोन। प्रशासन ने आज रविवार को भी कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील दी है. सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक महिलाएं एवं पुरुष खरीदारी कर सकते हैं. मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना सहित सभी तरह की दुकाने खुली रहेंगी. हालांकि, वाहनों पर अब भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा कृषि मंडी, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर भी छूट नहीं दी गई है. संभावना है कि जल्द ही प्रशासन पूरी तरह से कर्फ्यू खत्म कर सकता है. (Relaxation in curfew)

Stone thrower Seju arrested
जुलूस पर पत्थर फेंकने का इशारा देने वाला सेजू शिकंजे में

जुलूस पर पत्थर फेंकने वाला सेजू गिरफ्तार: राम नवमी के दिन हुई हिंसा के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में टवडी मोहल्ले में रहने वाले सेजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वह हिंसा वाले दिन अपनी छत पर खड़े होकर दंगाइयों को पत्थर फेंकने के निर्देश दे रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि सेजू के इशारा करते ही छत पर जमा दंगाई पत्थर की बारिश शुरू कर देते हैं. प्रभारी एसपी रोहित कासवानी ने बताया की आरोपी को कोर्ट से पीआर पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अब तक 65 प्रकरणों में 163 लोगों को गिरतार किया गया है.

पत्थर फेंकने के निर्देश देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Khargone Violence: हिंसा का एक और वीडियो वायरल, पत्थर फेंकने का इशारा करते दिखा युवक

यह है पूरा मामला: राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे वहां भगदड़ मच गई थी. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया. (Ram navami Violence khargone) (khargone violence update) (Stone thrower Seju arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.