मध्य प्रदेश

madhya pradesh

24 लाख रुपये के नकली नोट जब्त, गुजरात से आए 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रिंटर और मशीन भी बरामद

By

Published : Nov 3, 2021, 8:26 PM IST

कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को गुजरात के दो आरोपियों को 24 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के घर से एक प्रिंटर और कटर मिला है.

fake currency
नकली नोट

खरगोन। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से 24 लाख के नकली दो हजार के नोट जब्त किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात का रहने वाला बताया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर प्रिंटर और कटर के साथ भारी मात्रा में नकली नोट जब्त किए हैं.

पुलिस को मिला था नकली नोट की खेप का इंटेल
कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को गुजरात के दो आरोपियों को 24 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि कसरावद पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात से एक वाहन नकली नोटों के साथ इंदौर के लिए निकला है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को वाहन सहित पकड़ लिया है.

24 लाख के नकली नोट बरामद
चेकिंग के दौरान पुलिस को इनके पास से 24 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया है. पुलिस को आरोपियों के घर से एक प्रिंटर और कटर मिला है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में इनका नेटवर्क फैला हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है.

छुट्टी के लिए इंजीनियर का पत्र Viral: ओवैसी को बताया बाल सखा, भागवत को बताया शकुनि मामा, उसी भाषा में CEO ने दिया जवाब

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे महाराष्ट्र, राजस्थान में नकली नोट चला चुके हैं. आज हवाला के माध्यम से इंदौर के व्यापारी को पेमेंट करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details