मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मिलावट का संदेह पर पुलिस ने एक क्विंटल घी किया जब्त, जांच के लिए भेजे सैंपल

By

Published : Aug 1, 2021, 3:14 AM IST

fake ghee
नकली घी ()

कटनी में शनिवार को पुलिस ने घी में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल घी बरामद किया है. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

कटनी। मिलावट के खिलाफ एक बार फिर से जिले में अभियान शुरू किया गया है. माधव नगर थाना क्षेत्र की एक बेकरी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिलावट का अंदेशा होने पर एक क्विंटल घी जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस दौरान इलाके की आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी की.

कटनी में घी में मिलावट.

मिलावट खोरों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
बता दें कि पुलिस को लगातार घी में मिलावट होने की सूचनाएं मिल रही थीं. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी शामिल थी.

नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी में पुलिस ने अलग-अलग दुकानों से लगभग 100 किलो घी बरामद किया है. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए खाद्य विभाग को भेज दिया गया है. बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि जांच में अगर घी नकली पाया जाता है तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details