मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जंगल में आग की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जवाब पेश करने के लिए अनावेदकों को अंतिम अवसर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 4:19 PM IST

एमपी के वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.इसमें कई नेशनल पार्कों में भी ऐसी घटनाओं से ना केवल पेड़ पौधे बल्कि जंगल में रहने वाले पशु पक्षियों की भी मौतें हुई हैं. इस संबंध में दायर याचिका में मांग की गई है ऐसी घटनाओं की स्वतंत्र न्यायिक जांच होना चाहिए.

Jabalpur News
जंगल में आग की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट सख्त

जबलपुर। प्रदेश के वन क्षेत्रों और नेशनल पार्कों में आग लगने की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है.ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट की युगलपीठ ने जवाब पेश करने के लिए अनावेदकों को अंतिम अवसर दिया है.

स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग:प्रदेश के बांधवगढ़,शहडोल सहित अन्य वन्य क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं के मामले में स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस को पत्र लिखा गया था. तत्कालीन चीफ जस्टिस ने पत्र की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में करने के आदेश जारी किये थे. इसके अलावा रेड लिंगक्स कॉन्फेडरेशन की तरफ से भी इस संबंध में याचिका दायर की गयी थी.

किसने लिखा था पत्र: लॉ स्टूडेंट मनन अग्रवाल की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया था कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क,शहडोल,उमरिया सहित अन्य वन्य क्षेत्र में आग की घटनाएं हुईं थी. आग में वन क्षेत्र का घना जंगल जलकर खाक हो गया था. बडी संख्या में वन्य प्राणी तथा पक्षियों की भी आग के कारण मौत हो गयी थी. पर्यावरण और वन्य प्राणियों की दृष्टि से प्राकृतिक रूप से घने जंगल का विशेष महत्व रहता है. वन क्षेत्रों में लापरवाही के कारण यदि अग्नि घटनाएं हो रही हैं तो इनकी स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

याचिका भी की गई है दायर: रेड लिंक्स कॉन्फेडरेशन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि जंगल में लगी आग को रोकने के लिए वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. आग लगने पर वन प्राणियों को एयर लिफट करने की कोई व्यवस्था नहीं है.इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अधिवक्ता अंशुमान सिंह को कोर्ट मित्र नियुक्त किया था.

किसे बनाया गया अनावेदक: याचिका में केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी सहित अन्य को अनावेदक बनाया गया था. याचिका के मामले में कोर्ट मित्र अधिवक्ता की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि अनावेदकों की तरफ से कोई जवाब पेश नहीं किया गया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अनावेदकों को जवाब पेश करने के लिए अंतिम अवसर दिया है.

Last Updated :Nov 23, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details