मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मेडिकल के क्षेत्र में जबलपुर को बड़ी सौगात, फेफड़े से जुड़ी बीमारियों का होगा बेहतर इलाज

By

Published : Mar 31, 2023, 3:57 PM IST

जबलपुर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन अस्पताल को डीएम के लिए 6 सीटें मिली हैं. इस अस्पताल में फेफड़ें से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है. अस्पताल अब टीवी जैसी बीमारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अस्पताल बन गया है.

jabalpur school of excellence in pulmonary
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन जबलपुर

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन जबलपुर

जबलपुर। डॉक्टरी में डॉक्टरी मतलब डॉक्टरेट इन मेडिसिन जिसे हम डीएम डिग्री के नाम से जानते हैं. मेडिकल एजुकेशन में यह दुनिया की उच्चतम पढ़ाई में से एक है.
फेफड़े संबंधी बीमारियों के इलाज में जबलपुर का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन भारत का एक महत्वपूर्ण अस्पताल बन गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस अस्पताल के लिए डीएम की एक साथ 6 सीटें एलॉट की है.

डॉक्टरेट इन मेडिसिन:डीएम की पढ़ाई के लिए एक छात्र को एमबीबीएस के बाद एमडी की पढ़ाई करनी पड़ती है और जब स्नातकोत्तर की डिग्री में अच्छे प्रतिशत आते हैं और एक कंपटीशन को निकालने के बाद छात्र का सिलेक्शन डीएम लेवल की पढ़ाई के लिए होता है. डॉक्टरेट इन मेडिसिन की पढ़ाई अध्ययन और अनुभव के आधार पर की हुई पढ़ाई होती है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर लेक्चरर के अलावा एक ऐसा Super Specialty स्तर का अस्पताल होना जरूरी है जिसमें एक विशेष इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हों और जबलपुर में फिलहाल ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

फेफड़ों की बीमारियों का बेहतर इलाज: जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की इन्हीं सब सुविधाओं का अध्ययन बीते दिनों नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम ने किया था. इसके बाद मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में 6 छात्रों को डीएम स्तर की पढ़ाई करवाने की अनुमति दी है. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र भार्गव ने बताया कि पूरे देश में पहली बार किसी संस्थान को एक साथ 6 सीटें दी गई हैं. डीएम की 6 सीटें आने के बाद फेफड़ों संबंधी बीमारी के लिए दुनिया का सबसे बेहतर इलाज जबलपुर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन अस्पताल में मिल सकेगा. इससे आम जनता का पैसा और समय बच सकेगा.

इन खबरों पर भी डालें एक नजर

टीवी कोरोना वायरस से घातक:आज भी फेफड़ों की बीमारी टीवी की वजह से ही बहुत अधिक मौतें होती हैं. आंकड़े बताते हैं कि बीते 3 सालों में जितने लोग कोरोना वायरस से नहीं मरे उससे ज्यादा लोगों की मौत टीवी की वजह से हुई है. डॉ. जितेंद्र भार्गव का कहना है कि अभी भी टीवी की भयावहता कम नहीं हुई है. हालांकि जिस गति से इसके इलाज और सुविधाओं का विस्तार हो रहा है उससे लगता है कि भारत जल्द ही इस बीमारी से मुक्ति पा लेगा.

MBBS की सीटें भी बढ़ी: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में दूसरे कोर्सों में भी स्पीड बढ़ाने की अनुमति मिली है. इसमें पीडियाट्रिक सर्जन यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भी तो 2 सीट बढ़ाई गई हैं और इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अब एमबीबीएस की 250 छात्रों की पढ़ाई एक साथ करवाई जा सकेगी. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कैंसर हॉस्पिटल स्कूल ऑफ पलमोनरी मेडिसिन का आधारभूत विकास बहुत तेजी से हुआ है लेकिन अभी भी इन संस्थानों के प्रशासनिक प्रबंधन में लापरवाही बढ़ती जा रही है. यदि इनका प्रशासनिक प्रबंधन ठीक कर लिया जाए तो इन संस्थानों से बड़े पैमाने पर गरीब लोगों को अच्छा इलाज मुहैया करवाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details