मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Murder of Wife In Jabalpur : घरेलू कलह में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद पति ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 10, 2022, 5:30 PM IST

जबलपुर शहर में एक ऑटो चालक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी फांसी पर झूल गया. पति-पत्नी की मौत से मोहल्ले में सनसनी फैल गई. घटना रांझी थाना के शारदा नगर की है. (Husband hanged after killing wife) (Wife murder with sharp weapon) (Wife murder in domestic dispute at Jabalpur)

Wife murder in domestic dispute at Jabalpur
पत्नी कीहत्या करने के बाद पति ने लगाई फांसी

जबलपुर।घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी पर झूलकर जान दे दी. रांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस दोहरी मौत की जांच शुरू कर दी.

4 माह पहले हुआ था दोनों का विवाह :मृतक विभोर साहू ऑटो चलाता था. उसका धनवंतरी नगर निवासी रितु साहू से 4 माह पहले विवाह हुआ था. दोनों अच्छे से रहा करते थे. गुरुवार को मृतक विभोर साहू का भाई और माँ जब किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान पति-पत्नी का किसी बार को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विभोर ने घर के दरवाजे बंद किए और फिर पत्नी की हत्या कर दी और फिर बाद में खुद भी फांसी पर झूल गया. दोनो की मौके पर मौत हो गई.

Lover Couple Beaten In MP : प्रेम-प्रसंग से खफा भाई ने बहन और उसके प्रेमी को पीटा, लोग तमाशबीन बने रहे

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट :विभोर साहू के भाई और मां गुरुवार की शाम जब घर शारदा नगर स्थित घर पहुँचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से लगा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी. सभी लोगों ने मिलकर घर का दरवाजा खोला तो देखा कि विभोर फांसी पर लटका हुआ है, जबकि उसकी पत्नी कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रांझी थाना पुलिस को दी. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे सहित थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details